Saturday, 6 February 2016

Ravi Kishan Back as DIG

दुने जोश के साथ रवि किशन ने की वापसी

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार और लगभग हर भाषाओं की फिल्मो में अपना जलवा बिखेर चुके अभिनेता रवि किशन ने अपनी दमदार वापसी की है । डेढ़ माह पूर्व तेलगु फ़िल्म सुप्रीम की शूटिंग के दौरान फाइटर्स को दुर्घटना से बचाने के क्रम में रवि किशन बुरी तरह घायल हो गए थे । उनके हाथ में कुल 6 फ्रेक्चर्स आये थे । डॉक्टर्स ने उन्हें पूरी तरह से आराम करने को कहा था लेकिन अदम्य इच्छा शक्ति के धनी माने जाने वाले रवि किशन ने मात्र डेढ़ महीने में ही खुद को फिर से शूटिंग करने के काबिल बना लिया । उल्लेखनीय है की रवि किशन के साथ हुए हादसे के बाद तेलगु फ़िल्म जगत में हड़कंप मच गया था । तेलगु के सभी बड़े स्टार्स ने उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की थी । दिलचस्प बात तो ये है की रवि किशन ने अपनी वापसी तेलगु फ़िल्म से ही की है । डी आई  जी  नाम की इस फ़िल्म का कल जब उन्होंने अपना पहला शॉट दिया तब पुरी यूनिट ने खड़े होकर अपने चहेते कलाकार के सम्मान में तालिया बजाई । रवि किशन ने बताया की ये मेरे चाहने वालो का प्यार ही है की मैं उतने बड़े हादसे से जल्दी उबर गया ।

No comments:

Post a Comment