Tuesday, 1 November 2016

सरकार राज के ट्रेलर में दिखा पवन का दम

 सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ट्रेलर

 भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस के  शहंशाह पवन सिंह की अगली फ़िल्म सरकार राज के ट्रेलर ने भोजपुरी फ़िल्म जगत में हलचल मचा दी है ।  यु ट्यूब पर अपलोड हॉने के मात्र दो दिन में ही इसे दो लाख लोगों ने देखा है । यही नहीं यु ट्यूब के कई चैनल पर इसे कॉपी कर डाला गया है वहाँ भी इसके काफी दर्शक है । ट्रेलर में पवन सिंह का लूक और गजब का एक्शन तो है ही साथ में गाने भी जबरदस्त है जिसका हिट होना तय माना जा रहा है । उल्लेखनीय है की दीपावली पर मुम्बई और गुजरात में रिलीज़ हुई पवन सिंह की त्रिदेव को दर्शको ने हाथो हाथ उठा लिया है । लगभग सभी सिनेमाघरों में लोग पवन सिंह के दम का लुत्फ़ तालिया और सीटियां बजा कर उठा रहे है । ग़दर के बाद त्रिदेव और अब आगामी फ़िल्म सरकार राज से पवन सिंह की मेगा हिट फिल्मो की हैट्रिक लगने जा रही है । सरकार राज ऊँचे दामो पर वितरकों द्वारा खरीदी गयी फ़िल्म है  । खुद पवन सिंह भी इस फ़िल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं ।  सरकार राज का निर्माण इंडिया ई कॉमर्स लिमिटेड , श्री जे  सोहरता मुविज और  दुबे फिल्म्स के बैनर तले किया गया है  जिसके निर्देशक हैं अरविन्द चौबे जबकि  निर्माता है इंडिया ई कॉमर्स , जसवंत जैस और अरविन्द दुबे ।  फ़िल्म के रिलीज़ की तैयारी जोर शोर से चल रही है । जोरदार एक्शन के साथ साथ कर्णप्रिय संगीत भी इस फ़िल्म का सबल पक्ष है । हिट संगीत के प्रयाय माने जाने वाले दो दो संगीतकार मधुकर आनंद और छोटे बाबा ने सरकार राज के संगीत को कम्पोज किया है जबकि शब्दों को पिरोया है मनोज मतलबी , आज़ाद सिंह , प्यारेलाल कविजी और मुनीलाल ने । सरकार राज की कहानी लिखी है मनोज कुशवाहा ने जबकि एक्शन निर्देशक हैं दिलीप यादव

No comments:

Post a Comment