भोजपुरी की सुपर स्टार अदाकारा अनारा गुप्ता व बी सी एल में राउडी बंगलौर टीम के ओनर और राष्ट्रवादी युवक कोंग्रेस के मुम्बई प्रदेश उपाध्यक्ष करण सिंह प्रिंस ने फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख दिया है । पिछले दिनों मुम्बई में आयोजित एक समारोह में इसकी घोषणा की गयी । करण सिंह प्रिंस ने अपनी माँ व एन सी पी की आल इंडिया कन्वेनर बबिता वर्मा के जन्मदिन पर इसकी घोषणा की । इस मौके पर अनारा गुप्ता की फ़िल्म निर्माण कंपनी ए जी फिल्म्स की लॉन्चिंग भी की गयी । अनारा गुप्ता की ए जी फिल्म्स व करण सिंह प्रिंस की कंठा एंटरटेनमेंट संयुक्त रूप से दो फिल्मो का निर्माण करेंगी जिनमे पहली फ़िल्म भोजपुरी की होगी जिसके निर्देशक होंगे विशाल वर्मा जबकि दुसरी फ़िल्म हिंदी की होगी । अनारा गुप्ता ने बताया की भोजपुरी फ़िल्म की प्री प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है और कलाकारों के चयन के बाद शूटिंग की तारीख निश्चित कर ली जायेगी । समारोह में टी वी और भोजपुरी फ़िल्म जगत और राजनितिक जगत के भी कई दिग्गजो ने शिरकत की जिनमे राष्ट्रवादी युवक कोंग्रेस के मुम्बई प्रदेश अध्यक्ष नीलेश भोसले , वारिस पठान , भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ साथ रोनित राय , रतन राजपूत , आलोक नरूला , करण वाही , देव शर्मा , आरती सिंह , लवीना टंडन भी मौजूद थे । भोजपुरी फ़िल्म जगत से अभिनेत्री अंजना सिंह , लवी रोहतगी , अवधेश मिश्रा , करण पांडे , निर्माता विकास कुमार , अनंजय रघुराज , बादशाह खान , निर्देशक विशाल वर्मा ,हरीश जायसवाल , प्रणव वत्स , धीरज सिंह आदि मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment