Thursday, 4 February 2016

गायको की आवाज़ अमित सोनी


भोजपुरी क्षेत्र में गायको की कमी नहीं है लेकिन सही दिशा व आर्थिक अभाव के कारण सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के गायको को सही प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता है जिसके कारण भोजपुरी की मिठास की जगह अश्लीलता ले लेती है । फटाफट नाम और शोहरत कमाने के चक्कर में
 गीतों की मधुरता खत्म होती  जाती है । ऐसे ही गायको को सही प्लेटफॉर्म और अच्छे संगीत देने का बीड़ा उठाया अमित सोनी ने । मूलतः गाजीपुर के रहने वाले अमित लगभग डेढ़ सौ म्यूजिक अल्बम का संयोजन कर चुके हैं । अमित ने भोजपुरी के कई नए गायको को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जिसके कारण उन्हें पहचान मिली । उन्होंने आज के सभी नामचीन गायको की आवाज़ को भी अल्बम का रूप दिया । अमित के अनुसार भोजपुरी अल्बम का बाज़ार काफी बड़ा है । डिजिटल क्रांति के कारण बिहार यु पी के गॉव के गायको की आवाज़ भी देश विदेश के लाखो करोडो तक पहुचना आसान हो गया है । फिलहाल अमित मुंबई में रहकर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।  

1 comment:

  1. amit bhiya sabse mast insaan hai ajj yo yo team company ke v brend ambestar hai

    ReplyDelete