Friday, 8 January 2016

Ravi Kishan and Anjana Singh in LOVE AUR RAJNITI

 रवि - अंजना की लव और राजनीति 

भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन और हॉट केक कही जाने वाली अंजना सिंह चार साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से साथ साथ है लव और राजनीति में । चार साल पहले अंजना सिंह ने अपने कैरियर की शुरुवात रवि किशन के साथ ही फ़िल्म फौलाद से की थी । इन चार सालो में दोनों ने ही अलग अलग 40 से भी अधिक फिल्में की पर एक साथ काम करने का उन्हें मौक़ा नहीं मिला ।
लव और राजनीति आज की राजनीति पर प्रहार करने वाली फ़िल्म है जिसमे रवि किशन और अंजना सिंह के रोमांस के साथ साथ राजनितिक विसातो पर चलने वाली चालो को भी दर्शाया गया है । इसी शुक्रवार बिहार में रिलीज़ हुई यह फ़िल्म मकर संक्रांति के अवसर पर मुम्बई में रिलीज़ हो रही है । लंबे अरसे बाद भोजपुरी के दो दिज्जग कलाकारों को एक साथ देखना दर्शको को सुखद एहसास दिला रहा है ।

No comments:

Post a Comment