एक्शन में सहज महसूस करते हैं पिंगाक्ष अजय
भोजपुरी की हालिया रिलीज़ फ़िल्म काट के रख देब में अपनी अदाकारी से लोगो का दिल जितने में सफल रहे भोजपुरी के नए एक्शन स्टार पिंगाक्ष अजय को परदे पर रोमांस करने से ज्यादा पसंद आता है गुंडों को मारना और कठिन दृश्यों को खुद करना । विराज तड़ीपार से अपने कैरियर की शुरुवात करने वाले पिंगाक्ष अजय ने अपनी पहली ही फ़िल्म में अपने अंदाज़ से लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचा था ।
काट के रख देब में हालांकि पिंगाक्ष हॉट गर्ल पूनम दुबे के साथ रोमांस करते भी नज़र आये और उनके अंदाज़ को लोगो ने पसंद भी किया लेकिन अजय कहते हैं वो खुद को एक्शन में सहज पाते हैं । अजय की अगली फिल्म दिल ले गयी दिल्ली वाली की शूटिंग भी लगभग पूरी हो गयी है । फ़िल्म नाम से भले ही रोमांटिक फ़िल्म लगे लेकिन इस फ़िल्म में भी कई ऐसे एक्शन दृश्य हैं जो दर्शको को ताली बजाने पर मजबूर कर देंगे ।
भोजपुरी की हालिया रिलीज़ फ़िल्म काट के रख देब में अपनी अदाकारी से लोगो का दिल जितने में सफल रहे भोजपुरी के नए एक्शन स्टार पिंगाक्ष अजय को परदे पर रोमांस करने से ज्यादा पसंद आता है गुंडों को मारना और कठिन दृश्यों को खुद करना । विराज तड़ीपार से अपने कैरियर की शुरुवात करने वाले पिंगाक्ष अजय ने अपनी पहली ही फ़िल्म में अपने अंदाज़ से लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचा था ।
काट के रख देब में हालांकि पिंगाक्ष हॉट गर्ल पूनम दुबे के साथ रोमांस करते भी नज़र आये और उनके अंदाज़ को लोगो ने पसंद भी किया लेकिन अजय कहते हैं वो खुद को एक्शन में सहज पाते हैं । अजय की अगली फिल्म दिल ले गयी दिल्ली वाली की शूटिंग भी लगभग पूरी हो गयी है । फ़िल्म नाम से भले ही रोमांटिक फ़िल्म लगे लेकिन इस फ़िल्म में भी कई ऐसे एक्शन दृश्य हैं जो दर्शको को ताली बजाने पर मजबूर कर देंगे ।
No comments:
Post a Comment