Friday, 8 January 2016

मोहिनी घोष ने जन्मदिन कोलकाता में मनाया !


भोजपुरी फिल्मों की मृगनयनी मोहिनी घोष नए साल २०१६ में २ जनवरी को अपने जीवन के २३वें बसंत में प्रवेश कर गयीं । इस नए साल पर मोहिनी घोष अपने पारिवारिक जनों के साथ जन्मदिन कोलकाता में ही मनाया जहाँ उनके घरवालों के साथ पुराने मित्र भी मौजूद रहे ।अब तक के अपने छोटे से फिल्मी सफ़र में मोहिनी घोष ने अपने अभिनय कला कौशल से अनेको निर्माता निर्देशकों का दिल जीत लिया है । और ऊपर से पतली छरहरी काया संग में मखमली बोली और बंगाली सुंदरता के साथ मृग तृष्णा भरी आँखों वाली मोहिनी घोष अपने जीवन के इस नए बसंत में जितेंद्र सुमन की फिल्म से नए साल की शुरुआत कर रही हैं । नए साल २०१६ में मोहिनी घोष के पास फिल्मों की लाईन लगी हुई हैं और बहुत जल्द ही वे भोजपुरी दर्शकों के दिलो दीमाग पर नशा बनकर छाने वाली हैं । वैसे भी बंगाली पृष्ठभूमि से आई हुई मुनमुन सेन से लेकर जया भादुड़ी तक सभी अभिनेत्रियों ने फिल्म जगत में अपना एक अलग मुकाम स्थापित किया है और हम मोहिनी घोष को उनसभी में से किसी से भी कमतर नहीं आंक सकते । क्योंकि मोहिनी घोष खूबसूरत काया और मृगनयनी के साथ में एक बेहतरीन अदाकारा भी हैं । शाश्त्रीय संगीत पर उनका नृत्य देखते ही बनता है और कत्थक के साथ कुचिपुड़ी में तो मोहिनी को महारत भी हासिल है । 

No comments:

Post a Comment