भोजपुरी फिल्मो की नयी सनसनी पल्लवी सिंह बाली उमरिया में ही दिल दे बैठी है वो भी उसे जो उनकी पहली फ़िल्म में उनके जीजा पवन सिंह का सबसे छोटा भाई था । उल्लखनीय है की लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा में पल्लवी पवन सिंह की साली की भूमिका में थी जबकि महुआ टीवी के बहुचर्चित धारावाहिक स से सरसती से मशहूर हुए दिपु पवन सिंह के भाई की भूमिका में । अब ये दोनों एक दूसरे के अपोजिट होंगे फ़िल्म बाली उमरिया में प्यार हो गइल में । फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है । फ़िल्म मूलतः टीन एजर लव स्टोरी है । उल्लेखनीय है की पल्लवी की फ़िल्म भोजपुरिया राजा , तीन बुड़बक और जान कह द ना प्रदर्शन के लिए तैयार है । भोजपुरिया राजा का फर्स्ट लुक और ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है और पल्लवी का हॉट अंदाज़ लोगो को बहुत भा रहा है ।
No comments:
Post a Comment