अब अभिनय की राह चली हैप्पी
भोजपुरी अल्बम की गायकी में अपना अलग मुकाम हासिल कर चुकी गाजीपुर की चर्चित गायक हैप्पी राय अब अभिनय और मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम रख चुकी है । बतौर अभिनेत्री हैप्पी ने अपनी शुरुवात की है राजकुमार पांडे की फ़िल्म दुल्हन चाही पाकिस्तान से से । इस फिल्म के लिए उन्होंने एक गाना भी गाया है । मूलतः गाजीपुर की सुखपुरा निवासी हैप्पी को गायकी काशौक बचपन से था पर उसकी आवाज़ को मुकाम दिया उनके म्यूजिक अल्बम हैप्पी हैप्पी नवरात्रि ने । पहले अल्बम से ही हैप्पी को जबरदस्त ख्याति मिली और कम समय में ही उन्होंने लगभग दो दर्जन वीडियो अल्बम में ना सिर्फ अपनी आवाज़ दी बल्कि गानों पर परफॉर्म भी किया । हैप्पी की हालिया रिलीज़ अल्बम पश्चिम टोला इन दिनों बिहार व पश्चिम उत्तर प्रदेश में धूम मचा रही है । इस अल्बम में आज के दौर के चर्चित भोजपुरी गायक रितेश पाण्डेय भी उनके साथ हैं । गाने से अभिनय के क्षेत्र में आगमन के सम्बन्ध में हैप्पी ने बताया की अल्बम में गानों पर अभिनय के बाद ही उन्होंने बड़े परदे की ओर रुख किया । हैप्पी की चाहत है की वो गानों की तरह अभिनय के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान हासिल करे ।
भोजपुरी अल्बम की गायकी में अपना अलग मुकाम हासिल कर चुकी गाजीपुर की चर्चित गायक हैप्पी राय अब अभिनय और मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम रख चुकी है । बतौर अभिनेत्री हैप्पी ने अपनी शुरुवात की है राजकुमार पांडे की फ़िल्म दुल्हन चाही पाकिस्तान से से । इस फिल्म के लिए उन्होंने एक गाना भी गाया है । मूलतः गाजीपुर की सुखपुरा निवासी हैप्पी को गायकी काशौक बचपन से था पर उसकी आवाज़ को मुकाम दिया उनके म्यूजिक अल्बम हैप्पी हैप्पी नवरात्रि ने । पहले अल्बम से ही हैप्पी को जबरदस्त ख्याति मिली और कम समय में ही उन्होंने लगभग दो दर्जन वीडियो अल्बम में ना सिर्फ अपनी आवाज़ दी बल्कि गानों पर परफॉर्म भी किया । हैप्पी की हालिया रिलीज़ अल्बम पश्चिम टोला इन दिनों बिहार व पश्चिम उत्तर प्रदेश में धूम मचा रही है । इस अल्बम में आज के दौर के चर्चित भोजपुरी गायक रितेश पाण्डेय भी उनके साथ हैं । गाने से अभिनय के क्षेत्र में आगमन के सम्बन्ध में हैप्पी ने बताया की अल्बम में गानों पर अभिनय के बाद ही उन्होंने बड़े परदे की ओर रुख किया । हैप्पी की चाहत है की वो गानों की तरह अभिनय के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान हासिल करे ।
No comments:
Post a Comment