आयटम क्वीन सीमा सिंह ने बम बम बोल रहा है काशी में जबरदस्त ठुमका लगाया है । गुजरात के हलोल में नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी ने एक मधुर गाने पर सीमा को बेहतरीन अदाकारी का मौक़ा दिया । सीमा के साथ इस गाने पर बताशा चाचा के नाम से मशहूर कॉमेडियन मनोज टाइगर , खलनायक संजय पांडे व अभिनेता संजय वर्मा ने भी ठुमका लगाया । गाने की शूटिंग के बाद सीमा सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा , नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी व फ़िल्म की पूरी यूनिट के प्रति आभार प्रकट किया और बम बम बोल रहा है काशी का हिस्सा बनने पर ख़ुशी जताई । पर्पल पेबल पिक्चर्स के बैनर तले डॉ मधु चोपड़ा व प्रियंका चोपड़ा की इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं संतोष मिश्रा जबकि एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं रवि शंकर जायसवाल । फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ , आम्रपाली दुबे , अंतरा बनर्जी , मनोज टाइगर , संजय पांडे , प्रकाश जैस आदि मुख्य भूमिका में हैं । बम बम बोल रहा है काशी प्रियंका चोपड़ा की उन पांच फिल्मो में से पहली फ़िल्म है जिसके निर्माण की घोषणा उन्होंने पिछले महीने ही की थी । अन्य 4 फिल्मो में 2 हिंदी की , एक मराठी व एक पंजाबी फ़िल्म शामिल है ।
No comments:
Post a Comment