Wednesday, 23 December 2015

नए अंदाज़ में आँचल


भोजपुरी फिल्मो में अपनी अदाकारी से लाखो दिलो की धड़कन बनी अभिनेत्री आँचल सोनी का नया अंदाज़ और नया रूप दर्शको को जल्द ही देखने को मिलेगा । जी हाँ आँचल अब दोहरी भूमिका में नज़र आने वाली है अपनी आगामी फ़िल्म बाप रे बाप में । आँचल जो इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में भी और फ़िल्म के निर्माण का भी जिम्मा उन्होंने उठा रखा है । आँचल सोनी ने बताया की एक अभिनेत्री के दिल में अपने अभिनय को लेकर अनेक तरह के सवाल उठते हैं । अक्सर फिल्मो में उन्हें शो पीस की ही तरह यूज किया जाता है । सार्थक भूमिका मात्र महिला प्रधान फिल्मो में ही देखने को मिलती है इसीलिए उन्होंने एक ऐसे विषय को चुना जिनका हर किरदार फ़िल्म के टाइटल के अनुसार कहेगा बाप रे बाप । आँचल के अनुसार यह फ़िल्म ख़ास कहानी पर बनीं एक आम इंसान की फ़िल्म है जिसके हर किरदार को ऐसा पिरोया गया है की एक किरदार का कमजोर होना फ़िल्म को कमजोर बना सकता था इसीलिए उन्होंने किरदार और कलाकार के चयन पर ख़ास ध्यान रखा । बतौर अभिनेत्री इस फ़िल्म में अभिनय के हर रूप में दर्शको से रूबरू होंगी । फिलहाल फ़िल्म अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही दर्शको के समक्ष होगी ।

No comments:

Post a Comment