Tuesday, 29 December 2015

Awaragardi - Shooting start on 5 th January

 ५ जनवरी से आवारा गर्दी की होगी शूटिंग

फिल्म आवारा गर्दी की शूटिंग नए साल में ५ जनवरी से पहले शेड्यूल में जमशेदपुर के कई खूबसूरत लोकेशन पर किया जायेगा. जमशेदपुर के मूल निवासी फिल्म निर्देशक बिष्णु साहू, जिन्हें झारखण्ड और खास कर  जमशेदपुर से काफी लगाव रहा है. इनकी निर्देशित सभी फिल्मों की शूटिंग जायदातर जमशेदपुर से ही शुरू होती है. निर्देशक बिष्णु साहू झारखण्ड में नए फिल्म नीति को लेकर काफी खुश भी हैं. उनका कहना है कि झारखण्ड सरकार ने देर से फैसला लिया, मगर अच्छी फिल्म नीति के लिए झारखण्ड सरकार बधाई के पात्र है. इन्होंने झारखण्ड के फिल्म मेकर्स को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार का आभार प्रगट किया. फिल्म के अगले शेड्यूल के लिए बिहार के आरा के जगदीशपुर और मोतिहारी में प्लान किया जा रहा है. इन्होंने कहा कि बिहार कलाकारों का राज्य है साथ ही वहां कलाप्रेमियों की कमी नहीं है वहां की कल्चर और परम्परा पूरे भारत में बिलकुल अलग है. फिल्म होली के आस पास मुबंई से  झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्र, बंगाल, नेपाल, उत्तरप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में एक साथ रिलीज होगी. फिल्म नई तकनीको को इस्तेमाल कर बनाई जा रही है, जिससे दर्शको को यह फिल्म काफी पसंद आएगी. 

No comments:

Post a Comment