Tuesday, 29 December 2015

सीमा सिंह को मिला सर्वश्रेष्ठ आईटम गर्ल का अवार्ड

दिल्ली में आयोजित विश्व भोजपुरी सम्मेलन में चंचल चुलबुली हँसमुख नटखट आईटम क्वीन के नाम से मशहूर सीमा सिंह  को सर्वश्रेष्ठ आईटम गर्ल का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है. इन्हें यह सम्मान विगत कई वर्षो से भोजपुरी सिनेमा में मोहक नृत्य के जरिये सिनेप्रेमियों के दिलों में एक खास जगह बनाने के लिए दिया गया है. पूर्वांचल एकता मंच द्वारा आयोजित विश्व भोजपुरी सम्मेलन में भोजपुरी फिल्म, साहित्य, राजनीति तथा सामाजिक सरोकारों से जुड़े तमाम लोगों को सम्मानित किया गया.
गौरतलब है कि सीमा सिंह ने पहला सर्वश्रेष्ठ नृत्यांगना (आईटम डांसर) का अवार्ड 2008 में अपने नाम किया था, तब से अब तक इन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब तक 400 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में अभिनय व नृत्य कर चुकी सीमा सिंह जहां एक कुशल नृत्यांगना हैं वहीँ बेहतरीन अदाकारा भी हैं. ये कई सुपर हिट भोजपुरी फिल्मों में आकर्षक अभिनय एवं मोहक नृत्य से दर्शकों दिल में अलग मुकाम हासिल कर चुकी हैं. इतना ही नहीं 2011 रियलिटी शो नाच नचाईया धूम मचईया में सभी टॉप की अभिनेत्रियों को पछाड़ कर सर्वश्रेष्ठ विजेता बनी थीं. सीमा सिंह ने अब तक भोजपुरी, हिन्दी, मराठी, गुजराती, तमिल, बंगाली, राजस्थानी आदि क्षेत्रीय भाषाओँ में आइटम डांस का जलवा बिखेर चुकी हैं. अपने चाहने वाले सिनेप्रेमियों के मनोरंजन के लिए ये सिनेमा के रुपहले परदे के अलावा आजकल देश विदेश में स्टेज शो में भी व्यस्त हैं.

No comments:

Post a Comment