पटना : राजधानी पटना के होटल कौटिल्या विहार में नए साल के आगमन और पुराने साल की विदाई के अवसर पर न्यू ईयर इव का 31 दिसंबर को आयोजन किया गया है, जिसमें वांटेड और बिग बॉस सीजन 5 और 8 फेम महक चहल, रामलीला फेम प्ले बैक सिंगर अदिति पॉल व 'हम साथ - साथ हैं' फेम जोया अफरोज परफॉर्म करेंगी। इस आयोजन की जानकारी देते हुए होटल कौटिल्या विहार के एमडी सुनील कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हर साल न्यू ईयर इव पार्टी के दौरान हमारी ओर से पटना के लोगों के लिए विशेष आयोजन किया जाता है। इस साल भी हमने न्यू ईयर इव को पटना के लोगों के लिए यादगार बनाना चाहते हैं, इसलिए कई सिने कलाकार को हमने आमंत्रित किया है। साथ ही मन पंसद खाने - पीने के प्रबंध के अलावा मस्ती भरी शाम के लिए अन्य कर्इ आयोजन भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सैकड़ों फिल्मों में म्यूजिक दे चुके शौकत खाना भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
श्री कुमार ने बताया कि इस आयोजन के लिए उन्होंने सुरक्षा के भी बेहतर इंतजाम किए हैं। जिला पुलिस बल के अलावा महिला पुलिस न्यू ईयर इव पर तैनात रहेंगी। साथ ही होटल कौटिल्या विहार के आगंतुकों को कोई परेशानी न हो इसका भी ख्याल रखा जाएगा। वहीं, इस आयोजन के आर्टिस्ट कॉडिनेटर आॅन मौसमी ने कहा कि पिछली बार के तरह इस बार भी हमारा आयोजन बेहतर होगा। हमने इस बार भी जोया अफरोज, महक चहल और अदिति पॉल जैसे मशहूर कलाकार को आमंत्रित किया है, ताकि यह न्यू ईयर इव शानदार हो सके। संवाददाता सम्मेलन में होटल के जेनरल मैनेजर पुष्पेंद्र कुमार भी मौजूद थे।
श्री कुमार ने बताया कि इस आयोजन के लिए उन्होंने सुरक्षा के भी बेहतर इंतजाम किए हैं। जिला पुलिस बल के अलावा महिला पुलिस न्यू ईयर इव पर तैनात रहेंगी। साथ ही होटल कौटिल्या विहार के आगंतुकों को कोई परेशानी न हो इसका भी ख्याल रखा जाएगा। वहीं, इस आयोजन के आर्टिस्ट कॉडिनेटर आॅन मौसमी ने कहा कि पिछली बार के तरह इस बार भी हमारा आयोजन बेहतर होगा। हमने इस बार भी जोया अफरोज, महक चहल और अदिति पॉल जैसे मशहूर कलाकार को आमंत्रित किया है, ताकि यह न्यू ईयर इव शानदार हो सके। संवाददाता सम्मेलन में होटल के जेनरल मैनेजर पुष्पेंद्र कुमार भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment