Wednesday 23 December 2015

अवार्ड्स के न्यूज़ का पी आर ओ एसोशियेशन ने किया बहिष्कार

भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड्स से पत्रकारों और भोजपुरी फ़िल्म से जुड़े कलाकारों  और प्रचारको को दूर रखने के विरोध में नवगठित भोजपुरी फ़िल्म पी आर ओ एसोशियेशन ने अवार्ड्स की खबरों के बहिष्कार का फैसला किया है । एसोशियेशन के सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से यह निर्णय लेते हुए कहा है की आयोजक अपने कार्यक्रम में ना तो किसी पत्रकार को बुलाते हैं ना ही किसी पी आर ओ को । ऐसा करने का उनका उद्देश्य क्या है वह समझ से परे है । इसी बाबत एसोशियेशन ने भोजपुरी खबरों को प्रमुखता देने वाले सभी अखबारो और वेबसाइट के संपादको को मेल भेजकर उनसे सहयोग की अपील की है । एसोशियेशन चाहती है की ऐसे आयोजनों का प्रचार प्रसार ढंग से हो ताकि भोजपुरी फ़िल्म जगत को बढ़ावा मिले लेकिन आयोजक मंडल इस ओर ध्यान नहीं देती है ।

No comments:

Post a Comment