Tuesday 22 December 2015

नुकसान का गम नहीं जीवन बचाने की ख़ुशी - रवि किशन


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार व दक्षिण भारतीय फिल्मो में अपने अभिनय से जबरदस्त नाम कमा चुके अभिनेता रवि किशन जैसलमेर में हुए हादसे से अब धीरे धीरे उबर रहे हैं । हालांकि डॉक्टर्स की सलाह पर वो अभी भी किसी से मिल नहीं रहे हैं । दोनों हाथो में प्लास्टर होने के कारण वे फोन भी अपने सहायक सागर वर्मा या अपनी पत्नी प्रीती किशन के माध्यम से रिसीव करते हैं ।
रवि किशन ने अपने निजी प्रचारक उदय भगत को उस हादसे और हादसे की बात की पूरी जानकारी देते हुए बताया की हादसे की वजह से उनका ना सिर्फ शारीरिक बल्कि करोडो का आर्थिक नुकसान हुआ है लेकिन उन्हें संतोष है की उनकी वजह से चार लोगो की जान बच गयी । तेलगु में तेजी से उभरता हुआ कॉमेडी स्टार केशु और तीन फाइटर भी उस हादसे में जख्मी हुए थे । ये हादसा उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता था अगर रवि किशन ने जीप को अपने ऊपर ना ले लिया होता । रविकिशन का मजबूत शरीर ने ही उनकी भयंकर चोट को उनसे अलग कर दिया । हादसे में रविकिशन को 6 फैक्चर आया है ।  हादसे के अगले ही दिन रवि किशन को एक शो के लिए जाना था इसके अलावा 25 दिसंबर और 31 दिसंबर को भी उनका बड़ा शो था । यही नहीं हादसे की वजह से उनकी चार तेलगु फ़िल्म भी प्रभावित हुई है । इसके अलावा भोजपुरी में ये मोहब्बते और एक नयी फ़िल्म की शूटिंग भी अब देरी से होगी । हिंदी फ़िल्म जुली 2 का भी सेकेण्ड शेड्यूल जनवरी में शुरू होने  वाला था । हालांकि तेलगु फ़िल्म जगत के सारे बड़े स्टार्स और निर्माता निर्देशको ने ना सिर्फ फोन पर उनका हाल चाल पूछा बल्कि जिन निर्माताओं के साथ वे काम कर रहे हैं उन्होंने अपना शूटिंग शेड्यूल आगे बढ़ाने का आश्वासन भी दिया है । तेलगु फ़िल्म सुप्रीम जिसकी शूटिंग में वो घायल हुए थे उसके निर्माता दिल राजू ने रवि किशन के ठीक होने के बाद ही अगला शेड्यूल शुरू करने का फैसला किया है उन्होंने रवि किशन को फोन कर बताया की इस हादसे से पूरा तेलगु इंडस्ट्रीज़ स्तब्द है और उन्होंने एक्शन डायरेक्टर के खिलाफ उनके असोसिएशन में उनके खिलाफ शिकायत भी की है और असोसिएशन उनपर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी करने वाला है । हालांकि रवि किशन ने कहा की हादसा होना था हो गया इसीलिए वे नहीं चाहते की एक्शन डायरेक्टर के खिलाफ प्रतिबन्ध लगाया जाए ।
बहरहाल तेलगु के अलावा बॉलीवुड के सभी दिग्गजो ने रवि किशन को फोन कर उनका हालचाल लिया है । भोजपुरी फ़िल्म जगत ने भी इस घटना पर दुःख जताया है और कहा है रवि किशन अदम्य इच्छाशक्ति वाले हैं और जल्द ही उनकी वापसी होगी । रवि किशन के चेहरे पर भी अब दुःख के नहीं बल्कि संतोष के भाव हैं की उनके कारण चार लोगो की जान बची क्योंकि नुकसान की भरपाई तो हो जायेगी लेकिन अगर किसी की जान चली जाती तो उसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती थी ।

No comments:

Post a Comment