Wednesday, 6 January 2016

मनोज तिवारी संग शुभी का ठुमका


भोजपुरी फिल्मो की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली और इस साल सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब पा चुकी शुभी शर्मा के लिए नया साल काफी नई सौगात लेकर आया है । पिछले साल की आखिरी दिन और इस साल के पहले दिन उन्होंने भाजपा सांसद व भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार मनोज तिवारी के साथ जम कर ठुमका लगाया । बिहार के बोधगया मे नए साल के स्वागत के लिए आयोजित भव्य कार्यक्रम में शुभी ने मनोज तिवारी, अंजना सिंह और हास्य कलाकार सुनील सावरा के साथ हजारो की तादात में जमा लोगो का दिल जीत लिया ।
उल्लेखनीय है की शुभी जितनी अच्छी अभिनेत्री है उतनी ही अच्छी नृत्यांगना भी इसीलिए शो में उनकी मांग बहुत ज्यादा रहती है । पिछले महीने ही वह क़तर की राजधानी दोहा में वहा के नेशनल डे पर आयोजित समारोह में अपनी अदा से वहाँ के लोगो को दीवाना बना चुकी है । उसके तुरत बाद ही वह गोहाटी में एक भव्य समारोह में अपना कार्यक्रम पेश कर लोगो की वाहवाही लूटी । नववर्ष की पूर्व संध्या पर बोध गया में भी उन्होंने स्टेज के बादशाह कहे जाने वाले मनोज तिवारी के साथ हजारो लोगो का भरपूर मनोरंजन किया ।

No comments:

Post a Comment