Wednesday, 6 January 2016

लय में लौटी अंजना

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह एक बार फिर अपने लय में लौट गयी है और अपने आगमन के पहले साल के इतिहास को फिर से दोहराने जा रही है ।
उल्लेखनीय है की चार साल पहले अंजना ने रवि किशन के साथ फ़िल्म फौलाद से भोजपुरिया परदे पर कदम रखा था और फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद वह यकायक भोजपुरिया परदे पर छा गयी थी । पहले साल में ही अंजना ने 17 फिल्में साइन करने और 12 फिल्मो की शूटिंग पूरी करने का रिकॉर्ड बनाया था । दो साल पूर्व अंजना ने खुद को कैमरे से दूर कर लिया था लेकिन उनकी फिल्मो की तादात इतनी थी की लोगो को पता नहीं चल पाया की वो कैमरे से दूर चली गयी है । एक बार फिर अंजना ने कई फिल्मो के साथ अपनी धमाकेदार वापसी की है । सी पी आई मूवीज की संतोष मिश्रा निर्देशित बहुचर्चित फ़िल्म मोकामा जीरो किलोमीटर की शूटिंग के बाद अंजना ने 30 दिसंबर को मंजुल ठाकुर की बैंड बाजा बरात की शूटिंग पूरी की है । 31 दिसम्वर और साल के पहले दिन बिहार में मनोज तिवारी के साथ धमाकेदार शो करने के बाद अंजना सीधे अपनी नयी फ़िल्म दिल है की मानता नहीं की शूटिंग में व्यस्त हो गयी । इसके तुरत बाद वो निर्देशक रवि भूषण की फ़िल्म तेरे जैसा यार कहा की शूटिंग करेगी । अंजना ने बताया की साल 2016 की पहली तिमाही यानि मार्च तक वह लगातार 5 फिल्मो की शूटिंग पूरी करेगी । अंजना की इस रफ़्तार को देखते हुए यह कहा जा सकता है की वह अपने पुराने लय में लौट गयी है और इस साल वह खुद अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने की राह में अग्रसर है ।

No comments:

Post a Comment