Tuesday, 29 December 2015

स्मृति की एंकरिंग के मुरीद हुए दर्शक


भोजपुरी फिल्मो की लकी अदाकारा स्मृति सिन्हा इनदिनों अपने अभिनय के साथ साथ अपने एंकरिंग के कारण भी भोजपुरिया दर्शको के दिलो पर राज कर रही है । भोजपुरी भाषियों के सबसे बड़े सम्मलेन विश्व् भोजपुरी सम्मलेन में भी इसका असर दिखा और उन्होंने उन्हें उनकी एंकरिंग के लिए सम्मानित किया । यही नहीं नववर्ष की पूर्व संध्या पर भोजपुरी फिल्मो के चैनल भोजपुरी सिनेमा पर नव वर्ष के लिए स्वागत के लिए बनाये कार्यक्रम में विनय आनंद के साथ एंकरिंग करते नज़र आएंगी।
उल्लेखनीय है की भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर दो दर्जन से भी अधिक हिट फ़िल्म देने वाली स्मृति ने टेलीविजन के कई शो में एंकर की भूमिका अदा की है और सबने उनकी एंकरिंग को सराहा भी है । इनदिनों वे भोजपुरी की बड़ी बड़ी फिल्मो का हिस्सा तो है ही साथ ही सोनी टीवी के बहुचर्चित शो सूर्यपुत्र कर्ण में भी गंधारी की महत्वपूर्ण भूमिका में हैं अर्थात स्मृति का जलवा अभिनय की हर विधा में जारी है ।
स्मृति ने बताया की स्कूल कॉलेज के जमाने से ही हर वाद विवाद प्रतियोगिता में उनका सिक्का चलता था । हालांकि उन्होंने खुद को एंकर बनाने के लिये कोई मेहनत नहीं की लेकिन अंदरुनी प्रतिभा को लोगो ने पहचाना और उन्हें एंकर की भूमिका में सराहा ।

No comments:

Post a Comment