Tuesday, 29 December 2015

नए साल में नए संकल्प के साथ भोजपुरी फिल्म जगत

नया साल आते ही सभी नए साल की शुरुवात में एक नया संकल्प लेते हैं।  फिल्म कलाकार भी इससे अछूते नहीं है।  आइये जानते हैं नए साल में क्या संकल्प ले रहे हैं भोजपुरी फिल्मो के कलाकार। ....
रविकिशन -
Ravi Kishan
नए साल के आगमन के पूर्व एक हादसे का शिकार हुए रविकिशन ने संकल्प लिया है की उनका रुझान दक्षिण भारतीय फिल्मो की तरफ पहले की ही तरह रहेगा लेकिन अपनी मातृभाषा की फिल्म से विमुख नहीं होंगे।  भोजपुरी में सार्थक और अच्छी फिल्म बने इसके लिए खुद ही साल में कुछ फिल्मो का निर्माण करेंगे।  साथ ही तब तक कोई नया प्रोजेक्ट की शुरुवात नहीं करेंगे तब तक हादसे के कारण अटके प्रोजेक्ट को कम्प्लीट नहीं कर देते।

Smrity Sinha
 स्मृति सिन्हा - भोजपुरी फिल्मो की लकी अदाकारा कही जाने वाली अभिनेत्री नए साल की शुरुवात कुछ अच्छी फिल्मो से करना चाहती है।  कम लेकिन अच्छी फिल्मो का हिस्सा बनना उन्हें पसंद हैं।  साथ ही , पिछले साल जिस तरह उन्हें लाइव शो और टीवी शो मव एंकरिंग करते हुए सराहा गया उससे उत्साहित होकर हिंदी के बड़े शो की एंकरिंग करने की तमन्ना है उनकी।

अंजना सिंह -
Anjana Singh
भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह ने संकल्प लिया है की नए साल में फिल्मो की संख्या पर कम बल्कि किरदार पर अधिक ध्यान देंगी।  २०१५ की उनकी फिल्म बहुरानी में उनके किरदार को बहुत सराहा गया था।  अब नए साल में उनकी फिल्म हीरो गमछावाला में भी उनका किरदार बहुत अच्छा है इसीलिए वो ऐसी फिल्म करना चाहती है जिसे दर्शक लम्बे समय तक याद रख सके।

शुभी शर्मा - भोजपुरी की ड्रीम गर्ल कही
Shubhi Sharma
जाने वाली अभिनेत्री शुभी शर्मा की २०१५ में जॉन अब्राहम के साथ वेलकम बैक के गाने में उनकी काफी तारीफ़ हुई जिसके बाद  उन्हें हिंदी फिल्मो का ओफ्फर भी आया है . नए साल में शुभी हिंदी फिल्मो पर विशेष ध्यान देना चाहती है।  वो चाहती है की २०१६ में लोग उन्हें हिंदी में अच्छी अदाकारा के रूप में पहचाने यानी जैसी पहचान भोजपुरी में है वैसी ही हिंदी में भी हो

पिंगाक्ष अजय -
Pingaksh Ajay
इस साल की जबरदस्त एक्शन वाली फिल्म काट के रख देब में अपने एक्शन से फिल्म जगत  का ध्यान अपनी और खींचने वाले पिंगाक्ष अजय चाहते हैं की नया साल में उनके एक्शन की चर्चा चारो और हो।  हालांकि सन्नी देओल के साथ घायल  वन्स अगेन में नए साल नज़र आने वाले पिंगाक्ष हिंदी के साथ साथ भोजपुरी में भी अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं।

Aanchal Soni
आँचल सोनी - चर्चित अदाकारा आँचल सोनी साल २०१६ में दोहरी भूमिका में नज़र आने वाली हैं क्योंकि नए साल में वे अभिनय के साथ साथ निर्माण के क्षेत्र में भी उत्तर रही है।  आँचल सोनी बताती है की साल २०१६  में उनका प्यार और परिवार सिर्फ और सिर्फ  कैरियर ही होगा। आँचल  नए साल की शुरुवात अनाथ बच्चो के साथ कर रही है।   

No comments:

Post a Comment