ग्लैमर वर्ल्ड की हॉट जोड़ी करण सिंह प्रिंस और अनारा गुप्ता की रीयल लाइफ का रोमांस जल्द ही रील लाइफ में दिखने वाला है । करण सिंह प्रिंस फ़िल्म जगत से तो नहीं है पर इस क्षेत्र से उनका करीबी नाता रहा है । बॉक्स क्रिकेट लीग में राउडी बंगलौर के ओनर रहे करण सिंह प्रिंस एक राजनितिक दल राष्ट्रवादी कॉंग्रेस के युथ विंग के मुम्बई प्रदेश उपाध्यक्ष हैं और अपनी फ़िल्म निर्माण कंपनी कंठा एंटरटेनमेंट के बैनर तले उन्होंने कई इवेंट और शो किया है । अनारा गुप्ता भोजपुरी फ़िल्म जगत की सुपर स्टार अदाकारा है । हाल ही में उन्होंने अपनी फ़िल्म निर्माण कंपनी ए जी फिल्म्स की लॉन्चिंग की है । यही नहीं करण और अनारा की कंपनी संयुक्त रूप से दो फ़िल्म बनाने जा रही हैं । उनकी पहली फ़िल्म भोजपुरी की होगी जिसके निर्देशक होंगे विशाल वर्मा । हालांकि इस फ़िल्म के कलाकारों की घोषणा अभी नहीं हुई है पर कहा जाता है की करण और अनारा की जोड़ी इसमें एक साथ दिखने वाले हैं । अनारा ने बताया की करण की यह पहली फ़िल्म होगी लेकिन करण ने इस सब्जेक्ट पर काफी पहले से काम करना शुरू कर दिया था जिसके कारण उन्होंने अभिनय की सारी बारीकियों को अपने में आत्मसात करने का भरपूर प्रयास किया है । बहरहाल , रीयल लाइफ की इस हॉट जोड़ी रील लाइफ में क्या कारनामा दिखाने जा रही है इसकी घोषणा जल्द ही की जायेगी ।
No comments:
Post a Comment