भोजपुरी फ़िल्म जगत में 150 से अधिक फिल्मो का फायनेंस और निर्माण कर चुकी कंपनी आदि शक्ति एंटरटेनमेंट ने अब भारी संख्या में नए कलाकारों और संगीत से जुड़े लोगों को मौका देने का फैसला किया है । आदि शक्ति एंटरटेनमेंट के दुर्गा प्रसाद मजूमदार ने बताया कि साल 2018 में कंपनी कई फिल्मो का निर्माण करेगी जिसके लिए नए कलाकारों की भारी संख्या में जरूरत होगी । कलाकारो का चयन ऑडिशन के आधार पर किया जाएगा ताकि अभिनय के लिए समर्पित कलाकारों को एक अच्छा और बड़ा प्लेटफार्म मिल सके । विश्व प्रसिद्ध पखावज वादक दुर्गा प्रसाद मजूमदार चुकी 40 सालों से संगीत के लिए समर्पित हैं इसीलिए उन्होंने नए गायक , संगीतकार और गीतकार को भी आदि शक्ति एंटरटेनमेंट का हिस्सा बनाने का फैसला किया है ।
उन्होंने बताया कि आदि शक्ति एंटरटेनमेंट साल 2018 में भी एक दर्जन से अधिक भोजपुरी फिल्मो का निर्माण व फाइनेंस करेगी । उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फ़िल्म जगत में आदि शक्ति एंटरटेनमेंट एक क्रांति के रूप में जानी जाती है । हर बड़े कलाकारों की दर्ज़नो फिल्मो की इस कंपनी से संबद्धता रही है ।
उन्होंने बताया कि आदि शक्ति एंटरटेनमेंट साल 2018 में भी एक दर्जन से अधिक भोजपुरी फिल्मो का निर्माण व फाइनेंस करेगी । उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फ़िल्म जगत में आदि शक्ति एंटरटेनमेंट एक क्रांति के रूप में जानी जाती है । हर बड़े कलाकारों की दर्ज़नो फिल्मो की इस कंपनी से संबद्धता रही है ।
No comments:
Post a Comment