Monday, 7 November 2016

Pawan Singh as Arjun Pandit in Jagdish Sharma Next .. News By UDAY NEWS NETWORK

पवन सिंह बने अर्जुन पंडित

भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस के शहंशाह पवन सिंह एक बार फिर निर्देशक जगदीश शर्मा की फ़िल्म में नज़र आएंगे ।  जगदीश शर्मा की अगली फ़िल्म योद्धा अर्जुन पंडित में वे केंद्रीय किरदार में हैं । फ़िल्म का मुहूर्त छठ के अवसर पर गाने की रिकॉर्डिंग के साथ किया गया । गाने को कम्पोज किया है संगीतकार छोटे बाबा ने ।  राजदेव फिल्म्स के बैनर तले निर्माता मनोज सिंह की इस फ़िल्म के प्रस्तुतकर्ता दीपक शाह हैं । फ़िल्म में पवन सिंह के साथ मुख्य भूमिकाओं में नेहाश्री,  अवधेश मिश्रा, उमेश सिंह, आशुतोष खरे,अयाज़ खान , ग्लोरी मोहन्ता और राजकुमार गुप्ता आदि  हैं ।  दीपक शाह द्वारा प्रस्तुत इस फ़िल्म के निर्माता हैं मनोज सिंह । निर्देशक जगदीश शर्मा ने बताया की अर्जुन पंडित में पवन सिंह का किरदार और लुक काफी अलग होगा ।  उल्लेखनीय है की जगदीश शर्मा ने इसके पूर्व पवन सिंह को  रंगबाज़ दरोगा , लागी नाही छूटे रामा और संग्राम में निर्देशित किया था । अर्जुन पंडित उनकी पवन सिंह के साथ वाली चौथी फ़िल्म होगी । फ़िल्म के मुहूर्त पर भोजपुरी फ़िल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की ।

No comments:

Post a Comment