दबंग आशिक़ की शूटिंग समाप्त
खेसारी लाल यादव अभिनीत और अभिमन्यु मित्तल के शिवबख्श प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही फिल्म दबंद आशिक की शूटिंग अभी हाल ही में गुजरात के वड़ोदरा में पूरी हुई है । जिस फिल्म का निर्देशन जानेमाने निर्देशक मंजुल ठाकुर कर रहे हैं, जिन्होंने अभी हाल ही में राजाबाबू जैसी धमाकेदार सुपरहिट फिल्म का निर्देशन किया था, मंजुल ठाकुर की अब तक निर्देशित की हुयी सभी फिल्में अबी तक कामयाब रहीं हैं. फिल्म के अधिकतर हिस्से की शूटिंग खलीलाबाद गोरखपुर ( उत्तर प्रदेश ) में पूरी भी कर ली गयी थी , सिर्फ कुछ सीन बच गए थे जिनकी शूटिंग गुजरात के वड़ोदरा में पूरी की गयी है . इस फिल्म में मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव के साथ अंजना सिंह,काजल राघवानी, संजय पाण्डेय,मनोज टाइगर,विनोद मिश्रा,अजय राय,अयाज़ खान और गोपाल राय ने अपने शानदार अभिनय का जलवा दिखाया है.
फिल्म के सह निर्माता पी डी मित्तल हैं ,निर्माता अभिमन्यु मित्तल ने बताया की इस फिल्म के पूरा होने के साथ ही दो और फिल्में शुरू की जाएँगी,जिनकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. दबंग आशिक के लेखक हैं सतराम,पटकथा+संवाद - मनोज कुशवाहा का है.फिल्म में कुल नौ गाने हैं जिसमें संगीत अविनाश झा घुंघरू का है,जिसमे गीत आज़ाद सिंह,प्यारेलाल यादव और दिनेश चक्रवर्ती का है.गानों पर नृत्य कानू मुखर्जी ने कराया है, फिल्म का छायांकन डी सूर्य प्रकाश ने किया है,जिसमें मारधाड़ हीरा यादव ने किया है,
खेसारी लाल यादव अभिनीत और अभिमन्यु मित्तल के शिवबख्श प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही फिल्म दबंद आशिक की शूटिंग अभी हाल ही में गुजरात के वड़ोदरा में पूरी हुई है । जिस फिल्म का निर्देशन जानेमाने निर्देशक मंजुल ठाकुर कर रहे हैं, जिन्होंने अभी हाल ही में राजाबाबू जैसी धमाकेदार सुपरहिट फिल्म का निर्देशन किया था, मंजुल ठाकुर की अब तक निर्देशित की हुयी सभी फिल्में अबी तक कामयाब रहीं हैं. फिल्म के अधिकतर हिस्से की शूटिंग खलीलाबाद गोरखपुर ( उत्तर प्रदेश ) में पूरी भी कर ली गयी थी , सिर्फ कुछ सीन बच गए थे जिनकी शूटिंग गुजरात के वड़ोदरा में पूरी की गयी है . इस फिल्म में मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव के साथ अंजना सिंह,काजल राघवानी, संजय पाण्डेय,मनोज टाइगर,विनोद मिश्रा,अजय राय,अयाज़ खान और गोपाल राय ने अपने शानदार अभिनय का जलवा दिखाया है.
फिल्म के सह निर्माता पी डी मित्तल हैं ,निर्माता अभिमन्यु मित्तल ने बताया की इस फिल्म के पूरा होने के साथ ही दो और फिल्में शुरू की जाएँगी,जिनकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. दबंग आशिक के लेखक हैं सतराम,पटकथा+संवाद - मनोज कुशवाहा का है.फिल्म में कुल नौ गाने हैं जिसमें संगीत अविनाश झा घुंघरू का है,जिसमे गीत आज़ाद सिंह,प्यारेलाल यादव और दिनेश चक्रवर्ती का है.गानों पर नृत्य कानू मुखर्जी ने कराया है, फिल्म का छायांकन डी सूर्य प्रकाश ने किया है,जिसमें मारधाड़ हीरा यादव ने किया है,
No comments:
Post a Comment