Tuesday, 12 January 2016

Poonam Dubey's step towards fitness.

पूनम दुबे ले रही हैं फिटनेस टिप्स 

भोजपुरी फिल्मों की हॉट  सनसनी अभिनेत्री पूनम दुबे आजकल अपनी आनेवाली फिल्मों की तैयारी के सिलसिले में जिम  में जमकर पसीना बहा रही हैं ।  पूनम ने बताया की फिल्म में अपने परफेक्ट किरदार  को लेकर वो शुरुआत से ही अलर्ट रहती हैं ताकि  उनके निर्माता  निर्देशक को परफेक्ट किरदार मिल सके ।  पूनम दुबे अभिनीत फिल्म हनक जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही  है  जिसमें वो काफ़ी खूबसूरती से अपने रूप सौंदर्य का जादू लोगों पर बिखेरती नज़र  आने वाली है  । भोजपुरी फिल्मों में बहुत कम दिनों में ही काफ़ी बड़ा धमाका पूनम दुबे ने किया है और लगभग हर नामचीन सितारों के साथ वो काम कर रही हैं । यह पूनम का ग्लैमर ही है जिसके कारण उनको कोई भी निर्माता निर्देशक एक बार मिलने के बाद अपने फिल्म में लेने से मना नहीं कर पाता है । पूनम की  नए साल पर ये मोहब्बतें और जोड़ी नंबर १ की शूटिंग पूरी की है।  इसके अलावा उनकी कई फिल्मे भी जल्द प्रदर्शित होंगी।  

No comments:

Post a Comment