भोजपुरी फिल्मो की हॉट गर्ल अर्चना सिंह इनदिनों प्रेमत्रिकोण में फंसी है और मजे की बात तो यह है की उनके प्रेम की तीसरी कोण खुद उनकी ही घनिष्ठ सहेली अभिलाषा है लेकिन अर्चना को भरोसा है की प्यार की बाजी वही जीतेगी । बात दरअसल अर्चना के रियल लाइफ से नहीं बल्कि रील लाइफ से जुडी है । अर्चना ने हाल ही में एक फ़िल्म की शूटिंग पूरी की है जिसका नाम है जितब हम प्यार की बाजी । निर्देशक प्रदीप आर शर्मा की इस फ़िल्म में अर्चना अभिनेता आनंद देव मिश्रा से प्यार करती है जबकि फ़िल्म की दुसरी अभिनेत्री भी उसी से प्यार करती है । फ़िल्म में साहिल शेख , रितु पांडे , हीरा यादव आदि भी मुख्य भूमिका में हैं । अर्चना ने अपनी इस फ़िल्मी प्रेम कहानी का खुलासा तो नहीं किया लेकिन बताया की अपने प्यार को पाने की जद्दोजहद का बखूबी चित्रण इस फ़िल्म में किया गया है ।
No comments:
Post a Comment