चर्चित अदाकारा आँचल सोनी इन दिनों बाप रे बाप की शूटिंग पूरी कर इन दिनों भारत चीन के बोर्डर पर भयंकर ठंढ के बीच एक शादी समारोह का हिस्सा बनीं हुई है और यह समारोह अभी लंबा चलने वाला है । दरअसल शादी है रज्जो की । ये रज्जो कौन है इसका खुलासा तो बाद में होगा पर आपको बता दें की आँचल जिस फ़िल्म की शूटिंग भारत चीन के दुर्गम लेकिन भव्य लोकेशन पर कर रही है उसका नाम है रज्जो की शादी । आंचल ने बताया की रज्जो की शादी एक कॉमेडी फ़िल्म है जो दो लड़के और दो लड़कियों के इर्द गिर्द घूमती है और वो इन चारो में से एक अहम् किरदार में है । आंचल ने हाल ही में बतौर निर्मात्री व अभिनेत्री बाप रे बाप की शूटिंग पूरी की है ।
रज्जो की शादी के बारे में उन्होंने बताया की भयंकर ठंढ के बीच पश्चिमी व देसी कपड़ो में कई दृश्य पानी में फिल्माए गए हैं । ठंढ इतनी की गरम कपड़ो में भी बाहर निकलना आसान नहीं है फिर भी शूटिंग अच्छे माहौल में चल रही हैं। उल्लेखनीय है की आंचल ने हाल ही में अभिनय के साथ साथ फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा है । फ़िल्म की शूटिंग पूरी हो गयी है और जल्द ही दर्शको के समक्ष होगी ।
रज्जो की शादी के बारे में उन्होंने बताया की भयंकर ठंढ के बीच पश्चिमी व देसी कपड़ो में कई दृश्य पानी में फिल्माए गए हैं । ठंढ इतनी की गरम कपड़ो में भी बाहर निकलना आसान नहीं है फिर भी शूटिंग अच्छे माहौल में चल रही हैं। उल्लेखनीय है की आंचल ने हाल ही में अभिनय के साथ साथ फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा है । फ़िल्म की शूटिंग पूरी हो गयी है और जल्द ही दर्शको के समक्ष होगी ।
No comments:
Post a Comment