Thursday 14 January 2016

Rasoi ki Rani Smrity

रसोई की रानी स्मृति 

 सेलेब्रेटियों के बारे में आम धारणा यह है की वो चौका बर्तन यानि किचन से दूर ही रहती है लेकिन इस धारणा को गलत साबित किया है भोजपुरी फिल्मो की लकी अदाकारा स्मृति सिन्हा ने । स्मृति ने एक चैनल के कुकरी शो रसोई की रानी में दिन भर रसोई में व्यस्त रहने वाली कई आम घरेलु महिलाओं में से विजेता बनी एक गृहणी को हरा कर यानि उनसे टेस्टी खाना बनाकर रसोई की रानी का खिताब जीता है ।  बिग मैजिक गंगा ने आम महिलाओं और सेलेब्रेटियों को एक मंच पर लाकर रसोई की रानी नाम का एक कुकरी शो बनाया है जिसके जज व एंकर हैं रिपु दमन हांडा । शो के फाइनल राउंड में भागलपुर की अनु मंडल से स्मृति का मुकाबला हुआ और अंततः उन्होंने बाजी मार ली । शो में ना सिर्फ पाक कला हुई बल्कि जम कर मनोरंजन भी हुआ।    दिलचस्प बात यह है की फाइनलिस्ट अनु मंडल व स्मृति दोनों ही बिहार के भागलपुर की ही रहने वाली हैं।   अपने पाक कला के बारे में स्मृति ने बताया की खाना बनाना उनका शौक रहा है और उनकी माँ का पाक कला में निपुण होना उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ है । स्मृति ने बताया की काम की व्यस्तता के वावजूद आज भी वह अपने घर में खुद खाना पकाना पसंद करती है । शो का प्रसारण बिग मैजिक गंगा पर वेलेंटाइन डे के अवसर पर किया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment