शीर्षक पढ़कर आपको लग रहा होगा की भोजपुरी के एक्शन स्टार व भोजपुरी सितारों की टीम भोजपुरी दबंग के विक्की बांड उर्फ़ विक्रांत ने किसी क्रिकेट टूर्नामेंट में जबरदस्त पारी खेली है , लेकिन यहां मामला पूरी तरह से उनकी फ़िल्मी पारी से जुड़ा है। जी हाँ मुन्ना बजरंगी जैसी एक्शन पैक फिल्म से अपनी फ़िल्मी शुरुवात करने वाले विक्रांत की हालिया रिलीज़ प्रेमलीला इन दिनों बिहार में धूम मचा रही है। प्रेमलीला में विक्रांत एक ऐसे युवक की भूमिका में हैं जो ना सिर्फ हकलाता है बल्कि अपनी इस कमी को अपनी प्रेमिका के प्यार से दूर करता है। प्रेमिका की साज़िश का मोहरा बन वह दुश्मनो को नेस्तनाबूत भी करता है। अपनी इस भूमिका में विक्रांत ने गजब के अभिनय क्षमता का परिचय दिया है। वे ना सिर्फ एक चॉकलेटी लवर बॉय की तरह रोमांस करते हैं बल्कि अपने एक्शन से दर्शको की जबरदस्त तालियां भी बटोरते नज़र आ रहे हैं। विक्रांत के अनुसार , जब तक किरदार को खुद में आत्मसात ना किया जाए तब तक किरदार का सही रूप परदे पर लाना आसान नहीं है। उन्होंने आगे बताया की कलाकारों को सिर्फ काम करने के लिए ही काम नहीं करना चाहिए बल्कि अपने किरदार में डूब जाना चाहिए, प्रेमलीला के लिए उन्होंने काफी तैयारी की थी जिसका परिणाम है की दर्शक उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। विक्रांत अपनी आगामी फिल्म इतिहास की भी तैयारी में जुट गए हैं। बहरहाल प्रेमलीला के प्रेम यानी विक्रांत की फ़िल्मी गाडी उनकी मेहनत के कारण स्पीड पकड़ चुकी है।
Wednesday 12 August 2015
विक्रांत की धमाकेदार पारी
शीर्षक पढ़कर आपको लग रहा होगा की भोजपुरी के एक्शन स्टार व भोजपुरी सितारों की टीम भोजपुरी दबंग के विक्की बांड उर्फ़ विक्रांत ने किसी क्रिकेट टूर्नामेंट में जबरदस्त पारी खेली है , लेकिन यहां मामला पूरी तरह से उनकी फ़िल्मी पारी से जुड़ा है। जी हाँ मुन्ना बजरंगी जैसी एक्शन पैक फिल्म से अपनी फ़िल्मी शुरुवात करने वाले विक्रांत की हालिया रिलीज़ प्रेमलीला इन दिनों बिहार में धूम मचा रही है। प्रेमलीला में विक्रांत एक ऐसे युवक की भूमिका में हैं जो ना सिर्फ हकलाता है बल्कि अपनी इस कमी को अपनी प्रेमिका के प्यार से दूर करता है। प्रेमिका की साज़िश का मोहरा बन वह दुश्मनो को नेस्तनाबूत भी करता है। अपनी इस भूमिका में विक्रांत ने गजब के अभिनय क्षमता का परिचय दिया है। वे ना सिर्फ एक चॉकलेटी लवर बॉय की तरह रोमांस करते हैं बल्कि अपने एक्शन से दर्शको की जबरदस्त तालियां भी बटोरते नज़र आ रहे हैं। विक्रांत के अनुसार , जब तक किरदार को खुद में आत्मसात ना किया जाए तब तक किरदार का सही रूप परदे पर लाना आसान नहीं है। उन्होंने आगे बताया की कलाकारों को सिर्फ काम करने के लिए ही काम नहीं करना चाहिए बल्कि अपने किरदार में डूब जाना चाहिए, प्रेमलीला के लिए उन्होंने काफी तैयारी की थी जिसका परिणाम है की दर्शक उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। विक्रांत अपनी आगामी फिल्म इतिहास की भी तैयारी में जुट गए हैं। बहरहाल प्रेमलीला के प्रेम यानी विक्रांत की फ़िल्मी गाडी उनकी मेहनत के कारण स्पीड पकड़ चुकी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment