Tuesday, 24 March 2015

रविकिशन रचाएंगे दुसरा बियाह

भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रविकिशन के एक ऐसे राज  का पता चला है जिसे सुनकर आप चौंक जायेंगे। पहले से ही शादीशुदा रविकिशन अब दुसरी शादी रचा रहे हैं।  सूत्रों  की माने तो शादी का मुहूर्त भी निकल चुका है।  रवि किशन ने इसके लिए जो तारीख चुनी है वो तारीख भी उनका लकी नंबर ही है।  १७ जुलाई को जन्मे और ८ को अपना लकी नंबर मानने वाले रविकिशन ने अपनी शादी की तारीख भी १७ ही चुनी है पर उनकी दूसरी शादी उनके जन्मदिन से ठीक  ३ महीने पहले १७ अप्रैल को होना तय हुआ है।  अगर आप सोच रहे होंगे यह सारा मामला उनकी रियल लाइफ का है तो आप चकमा खा चुके हैं क्योंकि पूरा मामला फ़िल्मी है।  बरसो पहले नगमा से शादी के लिए मुहर्त निकालने के लिए पंडितो के दरवाजे पर चक्कर लगाने वाले रविकिशन इस बार किसके प्यार के चक्कर में पंडितो से मिन्नतें कर रहे हैं इसका खुलासा १७ अप्रैल को ही हो पायेगा क्योंकि इसी दिन पुरे भारत में रविकिशन प्रोडक्शन की निर्देशक प्रशांत जम्मूवाला की फिल्म पंडित जी बताई ना बियाह कब होइ 2 रिलीज़ हो रही है।

No comments:

Post a Comment