Tuesday, 24 March 2015

अब होई प्रेम युद्ध के पांच गीत रिकॉर्ड


प्रेमशक्ति एंटरटेनमेंट प्रस्तुत अब होई प्रेम युद्ध के पांच गीत मुम्बई के पंचम रिकॉर्डिंग स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया. इन सभी सुमधुर एवं कर्णप्रिय गीतों को सुपर स्टार खेसारी लाल यादव, इन्दू सोनाली सहित भोजपुरी सिनेमा के कई नामचीन पार्श्वगायक ने अपनी आवाज़ दिये हैं. निर्माता प्रवेश कुमार प्रेम द्वारा निर्मित की जा रही इस फिल्म का निर्देशन नन्दकिशोर महतो कर रहे हैं. लेखक नन्हें पाण्डेय लिखित इस फिल्म की कहानी बहुत ही अलग है, जो भोजपुरी सिनेमा में एक अलग मुकाम हासिल करेगी. फिल्म के संगीतकार अविनाश झा घुंघुरू हैं तथा प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह ने बहुत ही उम्दा गीत लिखे हैं. इस फिल्म का छायांकन प्रमोद पाण्डेय कर रहे हैं. मुख्य कलाकार खेसरीलाल यादव, शुभी शर्मा, रंजीत सिंह, अर्पिता माली, सृष्टि, विनोद मिश्रा, आनंद मोहन, करन चौधरी, गुड्डू पाल, रंजीत भगत, उमा शंकर (गोलू), शैलेश आदि हैं. 

No comments:

Post a Comment