बिहार की भयंकर गर्मी के बीच आगामी १९ जून से गर्मी बढ़ाने आ रही है भोजपुरी फिल्म जगत की बहुचर्चित फिल्म बलम रसिया । एक्शन किंग यश मिश्रा और चर्चित अदाकारा परी सिंघानिया की रोमांटिक जोड़ी वाली इस फिल्म के पोस्टर ने पहले से ही दर्शको में कौतुहल का निर्माण कर दिया है और सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की टिपण्णी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है की सिंघानिया क्रियेशन की इस फिल्म का निर्माण प्रतिभा सिंह , नीरज गुप्ता और दुष्यंत खोना कर रहे हैं जबकि निर्देशन की बागडोर संभाली है शिवम शर्मा ने। डॉ कुमकुम सिंह इस फिल्म की सह निर्मात्री है जबकि लक्ष्मण ( राकेश कुमार ) सहयोगी निर्देशक व किरण शर्मा रचनात्मक प्रमुख हैं जबकि ए बी स्टूडियो सहयोगी निर्माता है। फिल्म में यश व परी सिंघानिया के साथ खलनायक संजय पांडे , सीमा सिंह, आनंद मोहन, बालेश्वर सिंह, प्रकाश जैस, बिपिन सिंह, राजकिशोर शाही, किरण शर्मा, सुशील सिंह, अनिल पाठक , बबिता, मनीषा, अस्लैन,रविकिशन मिश्रा , बॉबी गिल, आदि मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के प्रचारक उदय भगत हैं। निर्देशक शिवम शर्मा के अनुसार, एक्शन इमोशन और गीत संगीत बलम रसिया का मजबूत पक्ष है। फिल्म एक नाचने गाने वाली महिला के इर्द गिर्द घूमती है , जिनकी अपनी कुछ मजबूरी और कुछ समस्याएं हैं. सामजिक विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला वह कैसे करती है इसे इस फिल्म में बखूबी दर्शाया गया है। बहरहाल , दर्शको की बेताबी बढ़ाने में सफल रही बलम रसिया के प्रदर्शन की तारीख ने दर्शको का उत्साह बढ़ा दिया है।
Sunday, 31 May 2015
१९ जून से गर्मी बढ़ाएगी बलम रसिया
बिहार की भयंकर गर्मी के बीच आगामी १९ जून से गर्मी बढ़ाने आ रही है भोजपुरी फिल्म जगत की बहुचर्चित फिल्म बलम रसिया । एक्शन किंग यश मिश्रा और चर्चित अदाकारा परी सिंघानिया की रोमांटिक जोड़ी वाली इस फिल्म के पोस्टर ने पहले से ही दर्शको में कौतुहल का निर्माण कर दिया है और सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की टिपण्णी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है की सिंघानिया क्रियेशन की इस फिल्म का निर्माण प्रतिभा सिंह , नीरज गुप्ता और दुष्यंत खोना कर रहे हैं जबकि निर्देशन की बागडोर संभाली है शिवम शर्मा ने। डॉ कुमकुम सिंह इस फिल्म की सह निर्मात्री है जबकि लक्ष्मण ( राकेश कुमार ) सहयोगी निर्देशक व किरण शर्मा रचनात्मक प्रमुख हैं जबकि ए बी स्टूडियो सहयोगी निर्माता है। फिल्म में यश व परी सिंघानिया के साथ खलनायक संजय पांडे , सीमा सिंह, आनंद मोहन, बालेश्वर सिंह, प्रकाश जैस, बिपिन सिंह, राजकिशोर शाही, किरण शर्मा, सुशील सिंह, अनिल पाठक , बबिता, मनीषा, अस्लैन,रविकिशन मिश्रा , बॉबी गिल, आदि मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के प्रचारक उदय भगत हैं। निर्देशक शिवम शर्मा के अनुसार, एक्शन इमोशन और गीत संगीत बलम रसिया का मजबूत पक्ष है। फिल्म एक नाचने गाने वाली महिला के इर्द गिर्द घूमती है , जिनकी अपनी कुछ मजबूरी और कुछ समस्याएं हैं. सामजिक विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला वह कैसे करती है इसे इस फिल्म में बखूबी दर्शाया गया है। बहरहाल , दर्शको की बेताबी बढ़ाने में सफल रही बलम रसिया के प्रदर्शन की तारीख ने दर्शको का उत्साह बढ़ा दिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment