Sunday, 29 March 2015

दर्शको को भाया अपूर्वा का अंदाज़


इसी शुक्रवार बिहार में रिलीज़ हुई हमसे बढ़कर कौन में अभिनेत्री अपूर्वा बिट का अंदाज़ दर्शको को खासा पसंद आ रहा है।  इस खूबसूरत बंगाली बाला ने अपने फ़िल्मी कैरियर में पहली बार एक टपोरी की भूमिका की है जो ना सिर्फ बैंक लूटती है बल्कि रोमांस करते भी नज़र आती है।  एक दर्ज़न से भी अधिक भोजपुरी फिल्मो में अभिनय  कर चुकी अपूर्वा के लिए हम से बढ़कर कौन का किरदार उनकी अन्य फिल्मो से बिल्कुल अलग नज़र आया।  शूटिंग के दौरान गर्दन में मोच आने के कारण कई जबरदस्त एक्शन दृश्य वह नहीं कर पायी थी लेकिन जितना भी दृश्य उनपर फिल्माया गया  है सभी में  उसने अपने दृश्य के साथ न्याय किया है।  फिल्म में रानी चटर्जी , अंजना सिंह, गुंजन पंत, अनारा गुप्ता और स्वीटी  छाबरा के साथ साथ नए कलाकार अमरीश सिंह , अविनाश शाही के अलावा खलनायक सुशील सिंह, अवधेश मिश्रा और मनोज टाइगर भी मुख्य भूमिका में हैं।  
निर्माता धीरज सिंह द्वारा निर्माणाधीन फिल्म - *हमसे बढ़कर कौन* के प्रस्तुतकर्ता मुन्ना लाल शाह हैं. कार्यकारी निर्माता राज कुमार शुक्ला हैं. फिल्म के निर्देशन की बागडोर संभाला है इकबाल बक्श ने.  फिल्म की कहानी व पटकथा संतोष पाल तथा पटकथा व संवाद मनोज टाईगर ने लिखा है. संगीत छोटे बाबा ने तैयार किया है. छायांकन दिनेश आर पटेल, नृत्य निर्देशन दिलीप मिस्त्री, रिक्की गुप्ता, कानू मुखर्जी तथा मारधाड़ निर्देशन शकील शेख का है. 

No comments:

Post a Comment