अब उड़िया फिल्मो में स्मृति
भोजपुरी फिल्मो की लकी अदाकारा कही जाने वाली स्मृति सिन्हा जल्द ही नज़र आएंगी उड़िया फिल्मो में । भोजपुरी की दो दर्जन से भी अधिक हिट फिल्मो का हिस्सा रही स्मृति ने टेलीविजन , एंकरिंग और बँगला शो में भी अपना जलवा बिखेरा है और अब इन दिनों वो उड़िया फ़िल्म टाइगर की शूटिंग में व्यस्त हैं । फ़िल्म के निर्देशक हैं मनोज श्रीपति झा व दिलीप पांडा । फ़िल्म के निर्माता हैं रमेश बारीक व मुकेश कपूर । स्मृति ने बताया की स्क्रिप्ट की बारीकियों को समझने के लिए उन्होंने उड़िया सिखने का फैसला किया ताकि डायलॉग अदायगी में उसकी भावना से खिलवाड़ ना हो । उल्लेखनीय है की स्मृति की बहुचर्चित फ़िल्म दूध का क़र्ज़ का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया है जिसमे स्मृति के टपोरी अंदाज़ की बहुत सराहना हो रही है । टायगर की शूटिंग के बाद स्मृति साजन चले ससुराल 2 की शूटिंग करेंगी ।
भोजपुरी फिल्मो की लकी अदाकारा कही जाने वाली स्मृति सिन्हा जल्द ही नज़र आएंगी उड़िया फिल्मो में । भोजपुरी की दो दर्जन से भी अधिक हिट फिल्मो का हिस्सा रही स्मृति ने टेलीविजन , एंकरिंग और बँगला शो में भी अपना जलवा बिखेरा है और अब इन दिनों वो उड़िया फ़िल्म टाइगर की शूटिंग में व्यस्त हैं । फ़िल्म के निर्देशक हैं मनोज श्रीपति झा व दिलीप पांडा । फ़िल्म के निर्माता हैं रमेश बारीक व मुकेश कपूर । स्मृति ने बताया की स्क्रिप्ट की बारीकियों को समझने के लिए उन्होंने उड़िया सिखने का फैसला किया ताकि डायलॉग अदायगी में उसकी भावना से खिलवाड़ ना हो । उल्लेखनीय है की स्मृति की बहुचर्चित फ़िल्म दूध का क़र्ज़ का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया है जिसमे स्मृति के टपोरी अंदाज़ की बहुत सराहना हो रही है । टायगर की शूटिंग के बाद स्मृति साजन चले ससुराल 2 की शूटिंग करेंगी ।
No comments:
Post a Comment