सीमा सिंह ने कहा बाली उमारिया में प्यार हो गईल
कहते हैं कि प्यार किया नहीं जाता, हो जाता है. प्यार किसी को भी किसी से भी हो सकता है. जिसमे उम्र कोई मायने नहीं रखती है. जी हाँ, जिन्दगी से जुड़े हुए जितने रिश्ते नाते हैं, सबमें प्यार ही प्यार है. अब हम बात कर रहे हैं प्यार मोहब्बत की तो आप अगर यह सोच रहे हैं कि आईटम क्वीन सीमा सिंह को किसी से इश्क हो गया है, तो हम कहते हैं कि जी नहीं, सीमा सिंह को इश्क नहीं हुआ है. उनका प्यार अपने चाहने वालों के लिए है, जिनके प्यार एवं दुआ से आज लाखों दिलों की चहेती हैं. चंचल, चुलबुली, मनमोहिनी आईटम क्वीन सीमा सिंह 400 सौ से अधिक भोजपुरी फिल्मों में अपने मोहक नृत्य के बदौलत लाखों दिलों पर राज कर रही हैं. इनके प्रति सिनेप्रेमियों का यह प्यार ही तो है जो सिनेमा के रुपहले परदे से लेकर टीवी शो, लाईव स्टेज शो तक हमेशा भारी भीड़ के साथ चाहने वालों का ताँता लगा रहता है. इस प्यार के लिए सीमा सिंह अपने चाहने वालों का तहेदिल से धन्यवाद देती हैं और ऐसे ही प्यार बनाये रखने की अपील करती हैं.
अभी हाल ही में भोजपुरी फिल्म बाली उमरिया में प्यार हो गईल के लिए सीमा सिंह ने एक विशेष आईटम गीत पर परफार्म की हैं. इन्होने मुंबई के मढ़ में कड़ाके की ठंडी वाली रात में इस गीत की शूटिंग की हैं. इस गाने की कोरियोग्राफी की डांस मास्टर राम देवन ने. इस फिल्म के निर्देशक है जाने माने फिल्म लेखक व निर्देशक कुंदन कुनाल. जिन्होंने सुपरहिट भोजपुरी फिल्म छपरा मुंबई एक्सप्रेस लिखा था तथा जान तू जहान तू का लेखन निर्देशन किया था. फिल्म के प्रोडक्शन हेड रवि पंडा, लाइन प्रोडूसर कुंदन सिंह हैं. इस फिल्म के मुख्य कलाकार ऋप्रज चौहान, पल्लवी सिंह, अवधेश मिश्र, यशोधन राणा, रमेश द्विवेदी आदि है.
कहते हैं कि प्यार किया नहीं जाता, हो जाता है. प्यार किसी को भी किसी से भी हो सकता है. जिसमे उम्र कोई मायने नहीं रखती है. जी हाँ, जिन्दगी से जुड़े हुए जितने रिश्ते नाते हैं, सबमें प्यार ही प्यार है. अब हम बात कर रहे हैं प्यार मोहब्बत की तो आप अगर यह सोच रहे हैं कि आईटम क्वीन सीमा सिंह को किसी से इश्क हो गया है, तो हम कहते हैं कि जी नहीं, सीमा सिंह को इश्क नहीं हुआ है. उनका प्यार अपने चाहने वालों के लिए है, जिनके प्यार एवं दुआ से आज लाखों दिलों की चहेती हैं. चंचल, चुलबुली, मनमोहिनी आईटम क्वीन सीमा सिंह 400 सौ से अधिक भोजपुरी फिल्मों में अपने मोहक नृत्य के बदौलत लाखों दिलों पर राज कर रही हैं. इनके प्रति सिनेप्रेमियों का यह प्यार ही तो है जो सिनेमा के रुपहले परदे से लेकर टीवी शो, लाईव स्टेज शो तक हमेशा भारी भीड़ के साथ चाहने वालों का ताँता लगा रहता है. इस प्यार के लिए सीमा सिंह अपने चाहने वालों का तहेदिल से धन्यवाद देती हैं और ऐसे ही प्यार बनाये रखने की अपील करती हैं.
अभी हाल ही में भोजपुरी फिल्म बाली उमरिया में प्यार हो गईल के लिए सीमा सिंह ने एक विशेष आईटम गीत पर परफार्म की हैं. इन्होने मुंबई के मढ़ में कड़ाके की ठंडी वाली रात में इस गीत की शूटिंग की हैं. इस गाने की कोरियोग्राफी की डांस मास्टर राम देवन ने. इस फिल्म के निर्देशक है जाने माने फिल्म लेखक व निर्देशक कुंदन कुनाल. जिन्होंने सुपरहिट भोजपुरी फिल्म छपरा मुंबई एक्सप्रेस लिखा था तथा जान तू जहान तू का लेखन निर्देशन किया था. फिल्म के प्रोडक्शन हेड रवि पंडा, लाइन प्रोडूसर कुंदन सिंह हैं. इस फिल्म के मुख्य कलाकार ऋप्रज चौहान, पल्लवी सिंह, अवधेश मिश्र, यशोधन राणा, रमेश द्विवेदी आदि है.
No comments:
Post a Comment