Monday 25 January 2016

पूनम दुबे सम्मानित

भोजपुरी फिल्मो की हॉट एक्ट्रेस कही जाने वाली अभिनेत्री पूनम दुबे को उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया । इस मौके पर भोजपुरी के जाने माने कलाकारों को सम्मानित किया गया । पूनम दुबे को यह सम्मान  गोपाल जी टंडन के हाथो प्रदान किया गया । उल्लेखनीय है की कम समय में ही भोजपुरी  फ़िल्म जगत में छा जाने वाली पूनम को हाल ही में विश्व् भोजपूरी सम्मलेन में भी सम्मानित किया गया था । अभी तक दो दर्जन से भी अधिक अवार्ड व सम्मान पा चुकी पूनम मूल रूप से इलाहाबाद की निवासी हैं । पूनम दुबे ने भोजपुरी की कई सुपर हिट फिल्मो में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है । पूनम में बताया की यह मेरे लिए ख़ुशी की बात है की  आयोजको ने मुझे इस काबिल समझा ।  बता दें की मुंबई में 28 वर्षों से मनाये जानेवाले उत्तरप्रदेश स्थापना दिन समारोह में  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ,महाराष्ट्र बीजेपी के सन्गठन महामन्त्री रविन्द्र भुसारी,मुम्बई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार,सांसद पूनम महाजन ,लखनऊ के विधायक गोपालजी टण्डन समेत कई विशिष्ट लोग और बीस हजार से अधिक उत्तरभारतीय लोगों ने शिरकत की। समारोह का आयोजन अभियान के अमरजीत मिश्रा ने किया था ।

No comments:

Post a Comment