Monday 21 December 2015

Shubhi Sharma in Bhojpuri Stars Night Doha

 दोहा में शुभी का जलवा

 भोजपुरी फिल्मो की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली अभिनेत्री शुभी शर्मा ने अपनी अदाओं के जलवे से दोहा में लाखो लोगो का दिल जीत लिया । शुभी के साथ भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार निरहुआ , अभिनेत्री पाखी हेगड़े , अनारा गुप्ता , आम्रपाली , आइटम गर्ल सीमा सिंह और प्रवेश लाल यादव ने भी अपने अंदाज़ से दोहा के लोगो का मन मोह लिया । क़तर की राजधानी दोहा में देश के नेशनल डे पर नोफिल द्वारा आयोजित भोजपुरी स्टार्स नाइट को लेकर काफी उत्साह था । दोहा में बिहार यु पी और नेपाल के लोगो की बहुतायत है । यहां हर साल भोजपुरी स्टार्स नाइट का आयोजन किया जाता है । देश के नेशनल डे पर इस साल पहली बार वहाँ के लोगो ने भोजपुरी स्टार्स नाइट का आयोजन किया । भारी भीड़ के बीच भोजपुरी स्टार्स ने जम कर उनका मनोरंजन किया ।  उल्लेखनीय है की दोहा के शो के मात्र चार दिन पहले ही शुभी ने गोहाटी में एक भव्य शो में हिस्सा लिया था । नृत्य में पारंगत होने के कारण शुभी की डिमांड स्टार्स नाइट में काफी होती है । अपनी ही फिल्मो के गानों पर शुभी का परफॉर्म दर्शको को खूब भाता है । दोहा के बाद शुभी लगातार शो का हिस्सा बनेंगी ।

No comments:

Post a Comment