भोजपुरी फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्री रीतिका शर्मा ने अपनी तीन फिल्मो के निर्देशक रामाशंकर के निधन के कारण इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाया । उल्लेखनीय है की रीतिका ने डीजे मूवीज़ इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनीं फ़िल्म आग एगो आंधी , हमार फ़र्ज़ और तू मेरा हीरो में मुख्य भूमिका निभायी है और इन तीनो ही फिल्मो के निर्देशक रमाशंकर थे । गत वर्ष 20 दिसंबर को रीतिका ने धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया था जिसमे भोजपुरी फिल्म जगत के दर्ज़नो दिग्गज मौजूद थे लेकिन इस बार उन्होंने रमाशंकर को श्रधांजलि देने हेतु अपना जन्मदिन नहीं मनाया । रीतिका ने बताया की तीन फिल्मो में उनका साथ काफी सौहार्दपूर्ण रहा था और उनसे पारिवारिक रिश्ता बन गया था इसीलिए इस साल उसने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया ।
No comments:
Post a Comment