अब तेलगु में चलेगा भीखू पांडे का सिक्का
भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार व तेलगु फिल्मो के शिवा रेड्डी यानि रवि किशन अब एक ऐसे किरदार में नज़र आएंगे जो उनके ही पूर्व के दो बड़े किरदार को पीछे छोड़ देगा क्योंकि उनका यह किरदार उन्ही के दोनों चर्चित किरदार का मिश्रण होगा ।
भीखू पाण्डेय नाम का यह किरदार उनकी आने वाली तेलगु फ़िल्म सुप्रीम में नज़र आएगा । रवि किशन ने अभी तक खुले रूप से भले ही भीखू पाण्डेय को परिभाषित नहीं किया है लेकिन जैसलमेर में उनके यूनिट के लोगो का कहना है की भीखू पाण्डेय शि वा रेड्डी की तरह चालाक खूंखार व लक के राघव की तरह मनोरोगी है ।
उल्लेखनीय है की रवि किशन ने तेलगु की दो बड़ी फिल्में रेस गुर्राम और किक 2 में अपने किरदार से तेलगु फ़िल्म के दीवानो के दिल पर अपनी अमिट छाप छोड़ी थी और अब वे एक और बड़ी फ़िल्म सुप्रीम की शूटिंग में व्यस्त हैं ।
No comments:
Post a Comment