भोजपुरी फिल्मो की ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा सुपर स्टार पवन सिंह व हॉट गर्ल मोनालिसा के साथ ग़दर मचाने की तैयारी में है और इसकी शुरुवात धूमधाम से हो चुकी है । भोजपुरिया परदे पर एक दर्जन से भी अधिक हिट फिल्मो का निर्माण कर चुके रमाकांत प्रसाद इस फ़िल्म के निर्देशक हैं जबकि भूपेंद्र विजय सिंह व संतोष सिंह निर्माता । इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल और राजपूत फ़िल्म फैक्ट्री के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म में पवन सिंह , मोनालिसा और शुभी शर्मा के साथ प्रिया शर्मा , पायल पांडे व राजू सिंह माही मुख्य भूमिका में हैं । ग़दर में शुभी का किरदार उनकी अन्य फिल्मो से बिलकुल अलग है । शुभी ने अपने किरदार का खुलासा तो नहीं किया लेकिन उनका मानना है की ग़दर ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस बल्कि दर्शको के दिलो में भी ग़दर मचाएगी । उल्लेखनीय है की हाल ही में एक दुर्घटना का शिकार होने के कारण शुभी कुछ दिनों तक कैमरे से दूर रही थी लेकिन अब ग़दर के साथ वह अपनी धमाकेदार वापसी की तैयारी में है । उल्लेखनीय है शुभी ने इसी प्रोडक्शन हाउस की दो अन्य फिल्मो में भी काम किया है जो प्रदर्शन के लिए तैयार है ।
No comments:
Post a Comment