भोजपुरी फिल्मो की लकी अदाकारा स्मृति सिन्हा ४ साल बाद एक बार फिर अपने साजन संग ससुराल जाने की तैयारी में है। जी हाँ आज के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की पहली फिल्म साजन चले ससुराल में साजन खेसारी लाल यादव के साथ स्मृति ही ससुराल गयी थी और इसी फिल्म ने खेसारी और स्मृति को रातो रात भोजपुरी फिल्मो का सुपर स्टार बना दिया था। इस फिल्म का निर्माण किया था आलोक कुमार ने अपने बैनर संयोगिता फिल्म्स के तले जबकि निर्देशक थे प्रेमांशु सिंह। अब एक बार इसी फिल्म का सिक्युवल साजन चले ससुराल २ का निर्माण शुरू हो रहा है। पिछले फिल्म की जोड़ी खेसारी लाल और स्मृति सिन्हा के साथ निर्देशक भी प्रेमांशु सिंह ही है जबकि इस बार इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं आलोक कुमार के भाई विकास सिंह अपने बैनर पूर्वांचल टाकीज तले। इस फिल्म के निर्माण से उत्साहित स्मृति कहती है एक बार वही अंदाज़ दर्शको को भरपूर मनोरंजन तो देगा ही साथ ही यह फिल्म भोजपुरी की आम सिक्युवल फिल्मो से बिलकुल ही अलग होगी। बहरहाल साजन चले ससुराल के दूसरे भाग में स्मृति अपने साजन संग ससुराल जाएगी या नहीं ये तो फिल्म के रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा लेकिन निर्माण की घोषणा ने ही बॉक्स ऑफिस की गर्मी बढ़ा दी है।
No comments:
Post a Comment