भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन पिछले दिनों तेलगु फिल्म सुप्रीम की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। राजस्थान के जैसलमेर में जहां हादसा हुआ वहां इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने चेकअप के बाद बताया की उनके कंधे और हाथ में कुल चार फेक्चर हैं। डॉक्टर ने उनके दोनों हाथ में प्लास्टर लगाया गया है और तीन महीने तक कैमरे से दूर रहने को कहा है। पिछले कई सालो से रोज़ शूटिंग करने वाले रविकिशन के के लिए यह काफी परेशानी वाली स्थिति है की इस हादसे से उनकी कई फिल्मो की शूटिंग प्रभावित होगी। एक विशेष बातचीत में रविकिशन ने हादसे पर दुःख तो जताया पर उन्हें इस बात की ख़ुशी है की उनके कारण चार लोग बच गए। अगर उन्होंने जीप को नहीं रोका होता तो भयकर हादसा होता और किसी की जान भी जा सकती थी । उन्होंने भगवान् महादेव का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की यह दुसरी बार है जब हादसे का शिकार हुए हैं । पहली बार इसक की शूटिंग के दौरान वे ट्रक के नीचे आने से बाल बाल बचे थे लेकिन इस बार हादसा काफी बड़ा था । इस हादसे में दो फाइटर्स और तेलगु के जाने माने हास्य कलाकार केशु भी घायल हुए हैं । रविकिशन ने कहा की इस हादसे ने भले ही उनकी हड्डी तोड़ी हो पर उनका हौसला ना पहले टूटा था ना अब इस हादसे ने तोड़ा है।
No comments:
Post a Comment