भोजपुरी फ़िल्म जगत में भी आजकल बड़े कैनवास पर भव्य फिल्मो का निर्माण शुरू हो चुका है इसी कड़ी में अब एक नयी फिल्म सरकार राज का नाम भी जुड़ गया है। पिछले दिनी इस फिल्म की भव्य शुरुवात मुंबई में हुई।
सनराज फिल्म्स और श्री जे.सोहरता प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही फिल्म 'सरकार राज ' के निर्माता है जसवंत कुमार और संतोष वर्मा हैं जबकि निर्देशक हैं अरविन्द चौबे। एक अलग ही कहानी को फिल्म का आकार दिया है लेखक राजेश दुबे ने। फिल्म में भोजपुरिया गायकी के सिरमौर व सुपर स्टार पवन सिंह मुख्य भूमिका में हैं जबकि उनका साथ दे रहे हैं अवधेश मिश्रा , जसवंत कुमार, अनारा गुप्ता व गुंजन पंत। अन्य मुख्य कलाकारों का चयन जारी है। फिल्म के मुहूर्त के मौके पर पवन सिंह के साथ साथ भोजपुरी फिल्म जगत के कई नामी गिरामी लोग मौजूद थे जिनमे धीरेन्द्र चौबे , अवधेश मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी, गुंजन पंत , अनारा गुप्ता, अपूर्वा बिट ,राहुल सिंह , सनराज फिल्म्स के राजेश तिवारी, मनोज तिवारी, प्रशांत जम्मूवाला, जय सिंह, देव पाण्डेय,रितेश ठाकुर , विष्णुशंकर बेलू, करण पाण्डेय, दिनेश मिश्रा,धीरज सिंह,दिनेश यादव,राजेश पप्पू, बालगोविन्द बंजारा आदि। फिल्म के गीतकार विनय बिहारी व संगीतकार मधुकर आनंद , कार्यकारी निर्माता बी के सिंह और प्रचारक उदय भगत हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।
No comments:
Post a Comment