‘‘रानी हम हो गइली तोहार’’
का भव्य संगीतमय मुहूर्त सम्पन्न
बिराजीश्री बालाजी आर्ट फिल्म्स कृत भोजपुरी फिल्म ‘‘रानी हम हो गइली तोहार’’ का भव्य संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनों पंचम रिकार्डिंग स्टूडियो, लोखंडवाला, अंधेरी (प.), मुंबई में इंदु सोनाली द्वारा गाये आईटम गीत के साथ सम्पन्न हुआ। फिल्म के संगीतकार हैं साहिल और गीतकार प्रकाश आनंद व सागर हैं। इस फिल्म के शेष नौ गाने खुशबू जैन, रितेश पांडेय, आलोक कुमार, मोहन राठौड़, हैप्पी राय, प्रियंका माल्या और हनी बी के स्वर में शीघ्र ही रिकार्ड किये जायेंगे। इस फिल्म के निर्माता राजा राम कनौजिया और लेखक-निर्देशक प्रकाश आनंद हैं। इस फिल्म के प्रचारक समरजीत हैं। इस पारिवारिक फिल्म की शूटिंग आगामी 20 फरवरी से वाराणसी, देवरिया, सलेमपुर, मझौली राज के सुरम्य लोकेशनों पर की जायेगी। कलाकारों के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ है।
‘‘रानी हम हो गइली तोहार’’ अमीरी-गरीबी के बीच पनपी एक अनूठी प्रेम कहानी है। निर्देशक प्रकाश आनंद ने बताया कि फिल्म की कहानी एक बड़े घर की बेटी से शुरु होती है। कालान्तर में उसी घर के एक पुराने नौकर के बेटे से लड़की का आत्मिक मिलन हो जाता है। इस बेमेल प्रेम कहानी में अचानक भूचाल आ जाता है। लेकिन, समय के साथ सब कुछ बदल जाता है।
का भव्य संगीतमय मुहूर्त सम्पन्न
बिराजीश्री बालाजी आर्ट फिल्म्स कृत भोजपुरी फिल्म ‘‘रानी हम हो गइली तोहार’’ का भव्य संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनों पंचम रिकार्डिंग स्टूडियो, लोखंडवाला, अंधेरी (प.), मुंबई में इंदु सोनाली द्वारा गाये आईटम गीत के साथ सम्पन्न हुआ। फिल्म के संगीतकार हैं साहिल और गीतकार प्रकाश आनंद व सागर हैं। इस फिल्म के शेष नौ गाने खुशबू जैन, रितेश पांडेय, आलोक कुमार, मोहन राठौड़, हैप्पी राय, प्रियंका माल्या और हनी बी के स्वर में शीघ्र ही रिकार्ड किये जायेंगे। इस फिल्म के निर्माता राजा राम कनौजिया और लेखक-निर्देशक प्रकाश आनंद हैं। इस फिल्म के प्रचारक समरजीत हैं। इस पारिवारिक फिल्म की शूटिंग आगामी 20 फरवरी से वाराणसी, देवरिया, सलेमपुर, मझौली राज के सुरम्य लोकेशनों पर की जायेगी। कलाकारों के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ है।
‘‘रानी हम हो गइली तोहार’’ अमीरी-गरीबी के बीच पनपी एक अनूठी प्रेम कहानी है। निर्देशक प्रकाश आनंद ने बताया कि फिल्म की कहानी एक बड़े घर की बेटी से शुरु होती है। कालान्तर में उसी घर के एक पुराने नौकर के बेटे से लड़की का आत्मिक मिलन हो जाता है। इस बेमेल प्रेम कहानी में अचानक भूचाल आ जाता है। लेकिन, समय के साथ सब कुछ बदल जाता है।
No comments:
Post a Comment