Sunday, 31 January 2016

Priyanka Chopda with New vision - Making Bhojpuri Film


 न्यू विजन नयी जिम्मेदारी के साथ प्रियंका

 अपने अभिनय में विविधताओं के साथ साथ प्रियंका चोपड़ा अब न्यू विजन और नयी जिम्मेदारी के साथ मैदान में है । इस साल की शुरुवात में ही उन्होंने अपनी फ़िल्म निर्माण कंपनी पर्पल पेबल के बैनर तले 5 फिल्मो के निर्माण की घोषणा कर अपने नए विजन का आगाज कर दिया था। यही नहीं बतौर निर्मात्री उनकी पहली फ़िल्म बम बम बोल रहा है काशी की शूटिंग शुरू होते ही उनपर कुछ नयी जिम्मेदारी भी आ गयी । भारत सरकार ने कला के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए पदमश्री देने की घोषणा कर प्रियंका के कला को सराहा है। अपने काम के प्रति हमेशा   से ही सजग रही प्रियंका अपनी कंपनी पर्पल पेबल से बन रही हर फिल्मो के विविध पहलुओं पर ध्यान दे रही है और इसमें उनकी मदद कर रही है डॉ  मधु चोपड़ा।  प्रियंका चाहती है की बतौर निर्मात्री उनकी सारी फिल्मे मनोरंजक लेकिन सार्थक हो जो दर्शको के दिलो में अमिट छाप छोड़ जाएँ।  उनकी पहली फ़िल्म बम बम बोल रहा है  काशी चूँकि भोजपुरी भाषा में बन रही है इसीलिए उन्होंने दर्शको को उनकी भाषा व संस्कृति का भरपूर ख्याल रखा है और उनके इस काम में उनका बखूबी साथ दे रहे हैं फ़िल्म के लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा व एसोसिएट प्रोड्यूसर रवि शंकर जायसवाल ।  संतोष मिश्रा भोजपुरी की दो दर्जन से अधिक सुपर हिट भोजपुरी फिल्मो का लेखन कर चुके हैं और बतौर निर्देशक उनकी फ़िल्म पटना से पकिस्तान भोजपुरी फिल्मो के इतिहास की सफलतम फिल्मो में से एक है । बम बम बोल रहा है काशी में मुख्य भूमिका में भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , आम्रपाली दुबे , अंतरा बनर्जी , संजय पांडे, प्रकाश जैस , मनोज टाइगर , धर्मेन्द्र सिंह , प्रवीण सिंह सिसोदिया, स्वीटी सिंह राजपूत , रति गर्ग , इमरान कुरैशी, असगर खान आदि  जैसे मंझे हुए कलाकार हैं ।

No comments:

Post a Comment