अब साईं धरम तेज के साथ दो दो हाथ करेंगे रविकिशन
भोजपुरी के सदाबहार सुपर स्टार व तेलगु फिल्मो में अपनी अभिनय से दक्षिण भारतीय फिल्म जगत में मुकम्मल स्थाल हासिल कर चुके अभिनेता रवि किशन अब चिरंजीवी के भांजे और राम चरण तेजा के भाई साईं धरम तेज के साथ दो दो हाथ करते नज़र आएंगे। सौ करोड़ के क्लब में शामिल हुई रवि किशन की पहली तेलगु फिल्म रेस गुर्रम थी जिनमे उनका किरदार पॉलिटिशियन शिवा रेड्डी का था और इस किरदार की वजह से वे शिवा रेड्डी के नाम से मशहूर हो गए थे। रविकिशन की दुसरी फिल्म थी किक २ और इस फिल्म ने उन्हें तेलगु फिल्मो में खलनायिकी का सिरमौर बना दिया। उनका किरदार सोलोमन सिंह ठाकुर काफी लोकप्रिय हुआ है। अब रविकिशन एक बार फिर नए अंदाज़ में दिखेंगे अपनी अगली फिल्म सुप्रीम में। जिसकी शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में शुरू हो चुकी है। सुप्रीम में साईं धर्म तेजा मुख्य भूमिका में हैं जिन्होंने लगातार तीन सुपरहिट फिल्मे दी है। फिल्म के निर्माता दिलराजु व निर्देशक अनिल रविपुरी हैं. रविकिशन ने फिलहाल अपने किरदार के बारे में विस्तृत चर्चा से इंकार कर दिया लेकिन उन्होंने बताया की शिवा रेड्डी व सोलोमन सिंह ठाकुर के तरह सुप्रीम में भी उनके किरदार को काफी सराहा जाएगा।
Uday Bhagat
09029449819
भोजपुरी के सदाबहार सुपर स्टार व तेलगु फिल्मो में अपनी अभिनय से दक्षिण भारतीय फिल्म जगत में मुकम्मल स्थाल हासिल कर चुके अभिनेता रवि किशन अब चिरंजीवी के भांजे और राम चरण तेजा के भाई साईं धरम तेज के साथ दो दो हाथ करते नज़र आएंगे। सौ करोड़ के क्लब में शामिल हुई रवि किशन की पहली तेलगु फिल्म रेस गुर्रम थी जिनमे उनका किरदार पॉलिटिशियन शिवा रेड्डी का था और इस किरदार की वजह से वे शिवा रेड्डी के नाम से मशहूर हो गए थे। रविकिशन की दुसरी फिल्म थी किक २ और इस फिल्म ने उन्हें तेलगु फिल्मो में खलनायिकी का सिरमौर बना दिया। उनका किरदार सोलोमन सिंह ठाकुर काफी लोकप्रिय हुआ है। अब रविकिशन एक बार फिर नए अंदाज़ में दिखेंगे अपनी अगली फिल्म सुप्रीम में। जिसकी शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में शुरू हो चुकी है। सुप्रीम में साईं धर्म तेजा मुख्य भूमिका में हैं जिन्होंने लगातार तीन सुपरहिट फिल्मे दी है। फिल्म के निर्माता दिलराजु व निर्देशक अनिल रविपुरी हैं. रविकिशन ने फिलहाल अपने किरदार के बारे में विस्तृत चर्चा से इंकार कर दिया लेकिन उन्होंने बताया की शिवा रेड्डी व सोलोमन सिंह ठाकुर के तरह सुप्रीम में भी उनके किरदार को काफी सराहा जाएगा।
Uday Bhagat
09029449819
No comments:
Post a Comment