भोजपुरी फिल्म जगत की चर्चित जोड़ी विक्रांत सिंह व हॉट गर्ल मोनालिसा की प्रेम लीला का दर्शक भले ही बेसब्री से इन्तजार कर कर रहे हों लेकिन अब इस जोड़ी ने इतिहास रचने की तैयारी शुरू कर दी है। चौकिये मत , इतिहास विक्रांत व मोनालिसा की अगली फिल्म का नाम है जिसका मुहूर्त हाल ही में मुंबई में अलका याग्निक के स्टूडियो में गाने की रिकॉर्डिंग से शुरू हुई है। फिल्म के सगीत निर्देशक हैं ओम झा। लम्बोदर इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के निर्देशन की कमान थामी है युवा निर्देशक अजय श्रीवास्तव ने। निर्देशक अजय श्रीवास्तव के अनुसार , इतिहास एक सम्पूर्ण भोजपुरी फिल्म होगी जिसमे विक्रांत का जबरदस्त एक्शन दर्शको को देखने को मिलेगा। इसके लिए कई बड़े एक्शन निर्देशकों से बात हो रही है। फिल्म में विक्रांत का कुछ अलग ही किरदार है , इसलिए फिल्म की शूटिंग से पहले विक्रांत को अपने किरदार को खुद में आत्मसात करने के लिए कहा गया है और वे इसकी तैयारी में भी लग गए हैं।
अभिनेत्री मोनालिसा की गिनती भोजपुरी की हॉट अभिनेत्री में होती है और उनके अभिनय के करोडो दीवाने है , इतिहास में उनके अभिनय के हर विधा से लोग परिचित हो सकेंगे। अभिनेता विक्रांत ने बताया की मुहूर्त के बाद से ही उन्होंने अपने किरदार पर काम करना शुरू कर दिया है। अभिनेत्री मोनालिसा के अनुसार , इतिहास उनकी अब तक की बेहतरीन फिल्मो में से एक होगी। मुहूर्त के अवसर पर प्रवेश लाल यादव , फिल्म के कैमरामेन देवेन्द्र तिवारी, संगीत निर्देशक ओम झा के अलावा भारी बारिश के बावजूद भोजपुरी फिल्म जगत के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। फिल्म के अन्य कलाकारों का चयन शीघ्र किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment