Friday, 29 May 2015

मूछ की लड़ाई लड़ेंगे रवि किशन


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन इसी जून महीने में मूछ की लड़ाई लड़ रहे हैं।  बात सुनने में अटपटा जरूर लगेगा पर यह हकीकत है।  दरअसल जून महीने में रवि किशन एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले हैं।  विश्व की किसी भी फिल्म जगत में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब किसी एक अभिनेता के तीन फिल्मे लगातार तीन शुक्रवार रिलीज़ हो रही हो वह  भी अलग अलग भाषाओँ में। सबसे दिलचस्प बात तो यह है की हमेशा बिना मूछो के नज़र आने वाले रवि किशन इन तीनो ही फिल्मो में मूछो में दिखेंगे।   जी हां पांच जून को रवि किशन की भोजपुरी फिल्म रक्तभूमि रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म में उनके अपोजिट  हैं भोजपुरी  की हॉट गर्ल मोनालिसा  . अगले शुक्रवार रवि किशन की तेलगु फिल्म किक २ रिलीज़ हो रही है।  निर्देशक सुरेन्द्र रेड्डी की इस फिल्म में रवि किशन खलनायक की भूमिका में हैं।  सुरेन्द्र रेड्डी के साथ रवि किशन ने इसके पूर्व रेस गुर्रम में काम किया  था जो  सौ करोड़ क्लब में शामिल हुई थी।  इस फिल्म के अगले सप्ताह यानी अगले शुक्रवार को रवि किशन की मिस टनक पर हाजिर हो रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।  उल्लेखनीय है  की रवि किशन भोजपुरी हिंदी  के अलावा देश के सभी क्षेत्रीय भाषाओँ में काम कर चुके हैं।  हाल ही में उन्होंने इंडो ब्रिटिश फिल्म बोम्बारिया की भी शूटिंग शुरू की है।   

No comments:

Post a Comment