भोजपुरी फिल्मो की हॉट गर्ल मोनालिसा अब सैयां तूफानी विक्रांत सिंह के साथ प्रेमलीला करते नज़र आएँगी और उन्हें ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं जाने माने निर्देशक सुशील कुमार उपाध्याय। बात अटपटी ज़रूर है पर हम यहां रियल लाइफ की नहीं रील लाइफ की बात कर रहे हैं। दरअसल विक्रांत और मोनालिसा जल्द नज़र आने वाले हैं सुशील उपाध्याय की अगली फिल्म प्रेमलीला में। लम्बोदर इंटरटेनमेंट के बैनर तले बानी यह फिल्म अब प्रदर्शन के लिए तैयार है। इस फिल्म के लेखक है संजय राय । निर्देशक सुशील उपाध्याय के अनुसार , प्रेमलीला ग्रामीण परिवेश की एक प्रेमकहानी पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत व मोनालिसा के साथ अनिल मेहरा , प्रिया सिंह , संजय वर्मा, संजय महानंद, नीलम, संतोष श्रीवास्तव, नवल, सुकेश और मनोज वर्मा आदि मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का संगीत दिया है मधुकर आनंद ने जबकि गीतकार हैं प्यारेलाल कवि जी। निर्देशक सुशील कुमार उपाध्याय के अनुसार फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।
No comments:
Post a Comment