युवा दिलों की धड़कन भोजपुरी सिनेस्टार अरविन्द अकेला कल्लू और सिनेतारिका निशा दूबे का म्यूजिकल विडियो अल्बम ऑन लाईन रहेली का म्यूजिक आकांक्षा म्यूजिक कम्पनी द्वारा धूमधाम से किया गया. इस अल्बम में जितने भी गीत हैं सभी बेहद कर्णप्रिय और सुमधुर हैं. ४ गाने यू ट्यूब पर भी संगीत प्रेमियों द्वारा बहुत पसंद व डाउनलोड जा रहा है. आकांक्षा म्यूजिक के मालिक विजेन्द्र सिंह हैं, जिन्होंने दिल्ली में हजारों संगीतप्रेमियों से भरे हुए अरविन्द अकेला कल्लू और निशा दूबे के म्यूजिकल शो के मंच पर श्रोताओं को समर्पित किया. वहाँ पर मौजूद सभी संगीतप्रेमी हर्षोल्लास से झूम उठे और ऑन लाइन रहेली म्यूजिकल विडियो अल्बम हिट होने की दुआ की. श्रोताओं की खुशी को देखते हुए अरविन्द अकेला कल्लू और निशा दूबे ने तहेदिल से उनका शुक्रिया अदा किया.
No comments:
Post a Comment